प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन ने शनिवार को इलाहाबाद के सांसद कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह का स्वागत किया। नैनी के एक गेस्ट हाउस में आयोजित स्वागत समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसेवक यादव समेत संघ के अन्य पदाधिकारियों ने सांसद का स्वागत किया, साथ ही अपनी समस्याओं से भी अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
प्रधानों की समस्याओं पर सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा, उच्चाधिकारियों से वार्ता कर प्रधान बलापुर को न्याय दिलाया जाएगा। प्रधानों के हक और अधिकार के लिए सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाई जाएगी।
स्वागत समारोह में प्रधानों ने ज्ञापन के माध्यम से सांसद को बताया कि प्रधान को सिर्फ मानदेय दाता तक सीमित कर दिया है। चाका ब्लाक की प्रधान नीलम पथिक के साथ की गई अभद्रता के मामले में एफआईआर नहीं लिखी गई। प्रधानों ने कहा, इस मामले में महिला प्रधान को न्याय दिलाया जाएगा।
कार्यक्रम में सत्येंद्र त्रिपाठी, नीलम पथिक, काजी मुअज्जम, अनिल शुक्ल, कंचन मिश्रा, रेखा पाल, राजेश दुबे, रामानुज यादव, रामबाबू सिंह, जीतेंद्र भारतीय, सरनजीत भूर्तिया, कृष्णानंद ओझा, बिहारी लाल, राजमणि दुबे आदि मौजूद रहे।