The live ink desk. बंगाल के आरजी कर मेडिकल कालेज में ट्रेनी डाक्टर के साथ दरिंदगी और हत्या के प्रकरण के बाद देशभर के चिकित्सक आक्रोशित हैं। आज सुबह छह बजे से आईएमए ने 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल बुलाई है।
इस घटना को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सख्त हो गया है। मंत्रालय ने चिकित्सक या फिर अस्पताल के किसी भी स्टाफ के साथ हिंसा होने पर छह घंटे में केस दर्ज करवाना होगा। एफआईआर दर्ज करवाने की जिम्मेदारी संबंधित संस्थान के प्रमुख की होगी।
शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हिंसा की घटनाएं सामने आईं है। किसी भी तरह की हिंसा और हमले की रिपोर्ट संस्थान प्रमुख को छह घंटे में करनी होगी।
त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने और केस दर्ज कराने की जिम्मेदारी पूरी तरह से संस्था प्रमुख की होगी। यह आदेश सभी एम्स और मेडिकल कॉलेजों पर लागू होगा।
गौरतलब है कि आठ-नौ अगस्त की दरमियानी रात कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (RG Kar Medical College and Hospital) की ट्रेनी डॉक्टर की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी। वह अस्पताल में पीजी सेकेंड ईयर की छात्रा थी और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थी।
अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल की आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्थित हाल में शव देखा था। महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी की गई थी और उसके बाद हत्या कर दी थी। इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद पश्चिम बंगाल में तनाव की स्थिति है। देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टर इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।