प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के नजदीक शनिवार भोर में हुआ हादसा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शनिवार की सुबह वैवाहिक समारोह से लौट रहे बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र मेंप्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के पास हुआ। हादसे के बाद दोनों घायलों को सीएचसी शंकरगढ़ ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित करदिया गया।
शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। दोनों के शवों को चीरघर भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक घूरपुर थाना क्षेत्र के रेरा के रहने वाले अमरनाथ उर्फ दयाशंकर (40) पुत्र गंगा प्रसाद और मोहन (22) पुत्र राजाराम उर्फ बाबूराम (निवासी बेलतारा, कौंधियारा) शुक्रवार को वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शनिवार सुबह दोनों एक बाइक से घर वापसी कर रहेथे।
प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के पास लगभग पांच बजे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारदी। जोरदार टक्कर लगते हीदोनों बाइक समेत मौके पर गिर पड़े। राहगीरों के द्वारा इस हादसे की जानकारी सवा पांच बजे शंकरगढ़ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को सीएचसी शंकरगढ़ पहुंचाया, लेकिन दोनों की जान नहीं बची।
पीपीजीसीएल चौकी इंचार्ज अंकुश कुमार ने बताया कि उनके पास सुबह सवा पांच बजे घटना की सूचना आई थी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। शवों को चीरघर भेज दिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
3 Comments