गांव के चौरा पर आरती-प्रसाद वितरण में पहुंचे युवक को पीटा
पुलिस से शिकायत पर आरोपियों ने लगाया छेड़छाड़ काआरोप
प्रयागराज. यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र में एक युवक की उस समय पिटाई कर दी गई, जब वह देवी धाम में चल रही आरती और प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचा था। आरोपित है कि इस दौरान विपक्ष के लोगों ने उसे जमकर मारापीटा। जब भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत कोरांव पुलिस से की तो मारपीट के आरोपियों ने बेटियों से छेड़छाड़ का मामला बताते हुए तहरीर दे डाली।
यह मामला कोरांव थाना क्षेत्र के करपिया गांव का है। बताया जाता है कि मारपीट के आरोपियों के द्वारा इसके पूर्व में भी मारपीट की घटनाएं की जा चुकी हैं और जब भी कोई शिकायत करता है तो इनके द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत कर दी जाती है, जिससे पुलिस की मुसीबतबढ़ जाती है।
यह भी पढ़ेंः Bhadohi: गाजीपुर के रहने वाले दरोगा की सड़क हादसे में मौत
ताजा प्रकरण 20 अक्टूबर, शुक्रवार का है। जब करपिया निवासी अनूप कुमार तिवारी पुत्र अरुण कुमार तिवारी शाम सात बजे गांवके महरानी चौरा पर हो रही आरती में भाग लेने गया था। अनूप काआरोप है कि गांव के ही चार लोगों ने उसे अनायास मारापीटा। लात-घूंसे से की गई पिटाई में उसे अंदरूनी चोटें आईं। इस मामले की शिकायत पीड़ित अनूप तिवारी कोरांव पुलिस से की।
बताया जाता है कि अनूपके शिकायत करने के अगले ही दिन विपक्षी भी थाने पहुंच गया और बेटियों के साथ अभद्रता किए जाने का आरोप लगा दिया। बताया जाता है कि मारपीट के आरोपीपक्ष द्वारा दिसंबर 2022 में करपिया निवासी रमाशंकर पांडेय के साथ मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत किए जाने पर आरोपी पक्ष ने बेटियों के साथ अभद्रता आदि की शिकायत कर 156(3) के तहत केस दर्ज करवा दिया था।
फिलहाल, अब देखना यह होगा कि अनूप के साथ हुई मारपीट के मामले का निस्तारण कोरांव पुलिस के द्वारा किस प्रकार से किया जाता है।
यह भी पढ़ेंः नारीशक्ति वंदन सम्मेलनः अपने सांसद को पहनाई माला, सेल्फी लेने को मची होड़
यह भी पढ़ेंः राजभवन परिसर में मेले के दूसरे दिन उमड़ी भीड़, अवाम ने पेश किया नजराना