दो दशक के बाद सीएमओ की पहल पर शंकरगढ़ में शुरू हुई आपरेशन की व्यवस्था
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सामान्य प्रसव न होने की दशा में अब शंकरगढ़ क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में ही इस सुविधा का शुभारंभ हो गया है।
लगभग दो दशक के बाद सीएचसी शंकरगढ़ में सीएमओ डा. आशु पांडेय की पहल पर आपरेशन से प्रसव किया गया। सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह ने इस सुविधा के उपलब्ध होन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह क्षेत्र की उन महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी, जिन्हे सुविधा न होने पर पहले रेफऱ कर दिया जाता था।
शुक्रवार को अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह की अगुवाई में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. रीता सिंह ने एक जटिल केस का आपरेशन कर प्रसव करवाया। अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में ओटी संसाधनों से पूर्णतया सुसज्जित है और सामान्य परिस्थितियों में अधिकांश ऑपरेटिव प्रोसीजर अब सीएचसी पर किए जा सकेंगे।
पिछड़े ब्लाक के रूपमें अपनी पहचान रखने वाले शंकरगढ़ की सीएचसी में ओटी (आपरेशन थियेटर) की सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं होगी।
प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. रीता सिंह ने बताया कि गर्भवती को एक्टोपिक प्रेगनेंसी, ओवेरियन सिस्ट एवं कॉर्ड अराउंड नेक डिलिवरी की समस्या थी। इसे देखते हुए आपरेशन के जरिए सफलतापूर्वक प्रसव करवाया गया। ओटी के शुभारंभ मौके पर अधीक्षक के साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रीता सिंह, चिकित्साधिकारी डा. अनूप सिंह, डा. देवेंद्र, बीपीएम अभिषेक मिश्र, बैम सुनील यादव, बीसीपीएम संजय, काउंसलर नंदलाल, फार्मासिस्ट अरविंद सिंह, स्टाफ नर्स शशिबाला सिंह आदि मौजूद रहीं।
One Comment