कड़ाई से किया जाए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालनः संजय कुमार खत्री
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरओ और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने निकाय चुनाव के मद्देजनर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और आरओ (रिटर्निंग आफीसर) के साथ बैठक की। सोमवार को संगम सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन किए जाने की अपील की।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन के संबंध में निर्धारित किए गए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने सभी आरओ को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का गंभीरता पूर्वक अध्ययन करने और उसके अनुसार निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया।
औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर को फोन पर जानलेवा धमकी, केस दर्ज |
पूरी मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी भाजपाः दिलीप सिंह पटेल |
आपरेटर को तबादले पर भेज पानी के लिए तरसाया, दो दिन से नहीं आया पानी |
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मतदान केंद्नों पर शौचालय, प्रकाश, पानी सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। मतदान कार्मिंकों का ठीक ढंग प्रशिक्षण कराने के साथ-साथ कम्युनिकेशन प्लान को भी व्यवस्थित ढंग से बनाने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा कार्मिंक व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, संवेदनशील- अतिसंवेदनशील बूथ, आदर्श आचार संहिता अनुपालन, शांति व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा, टेंटेज, बैरिकेंडिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित को दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम आपूर्ति जेपी सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।