मसुरियन धाम में लगा श्रद्धालुओं का तांता, पखवाराभर चलेगा मेला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अगहन माह के प्रथम पाख में सिद्धपीठ मसुरियन धाम (अमिलिया तरहार) में लगने वाले मेले के पहले शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। यह मेला एक पखवारा तक चलता है। मेले के प्रथम शुक्रवार को यहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया।
यह भी पढ़ेंः PRAYAGRAJ: बुवाई और पलेवा के सीजन में सूखी पड़ी नहर
यह भी पढ़ेंः बीज शोधन से बढ़ती है फसल की पैदावारः गोपालदास गुप्ता
बताते चलें कि लालापुर के अमिलिया तरहार गांव में शक्ति व सिद्धपीठ के रूप में मां मसुरियन का मंदिर है मान्यता है कि जो भी भक्त यहां आकर मां के चरणों की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है। इसी के चलते इस मेले में जनपद सहित आस-पास के पड़ोसी जिलों के भारी संख्या में भक्त दर्शन पूजन के लिए आते हैं। प्रति वर्ष अगहन मास में इस स्थल पर एक पखवाड़े तक मेले का आयोजन किया जाता है।
मेले के पहले शुक्रवार के दिन पहुंचे मां के भक्तों ने विधि विधान से देवी मां की पूजा अर्चना की, साथ ही मेले में लगी दुकानों से घर गृहस्थी के काम की वस्तुओं की खरीददारी की। मेले में उमड़ी भीड़ के मद्देनजर मुकामी पुलिस काफी सक्रिय देखी गई। लालापुर थाना प्रबारी शेर सिंह यादव पूरी टीम के साथ मेला क्षेत्र में गश्त करते दिखे।