मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के छात्र राज सोनकर भी बने डिप्टी एसपी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Chief Minister’s Abhyudaya Yojana) के तहत प्रयागराज में संचालित यूपीएससी व यूपीपीएससी (UPSC & UPPSC) कोचिंग के छात्र राज सोनकर को यूपीपीएससी में सफलता प्राप्त हुई है। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने बताया कि राज सोनकर का चयन डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Abhyudaya Yojana) के तहत प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली निशुल्क कोचिंग में प्रतियोगी छात्र राज सोनकर ने 2021-22 में पंजीकरण करवाया था। राज सोनकर के पिता व्यवसायी हैं। राज सोनकर का चयन यूपीपीएससी-2022 बैच में क्रमांक 85 पर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयन हुआ है। राज सोनकर ने अपनी सफलता का श्रेय समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत संचालित कोचिंग की कक्षाओं को दिया है। राज सोनकर ने कहा कि जो प्रतियोगी छात्र पैसे के अभाव में परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना बड़े काम की है।