अवध

अरबिया, रुख़सार, मिस्बाह अदीना, इल्या व उमरा को मिला प्रथम पुरस्कार

‘आजादी’ विषयक कैलीग्राफी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में जीतने वालों को मेडल व सर्टिफिकेट दे किया सम्मानित

प्रयागराज (आलोक गुप्ता).  77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करेली स्थित ख़ानम आर्ट गैलरी में ‘आजादी’ विषयक कैलीग्राफी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का जमावड़ा रहा।

मुख्य अतिथि कर्नल डा. सैयद एहसान अली, विशिष्ट अतिथि डा. शांति चौधरी, डा. इरफान खान, डा. सै. आरिज़ कादरी, डा. सूबिया करीम, डा. जाहेदा ख़ानम एवं तलत महमूद ने बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट दिया। सभी मेहमानों ने बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग एवं कैलीग्राफी की सराहना की गई। अतिथियों ने कहा कि जिन बच्चों ने पुरस्कार जीता है, वह इस कामयाबी को अपने लक्ष्य तक ले जाएं और जो बच्चे पुरस्कार पाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि वह सभी छात्र-छात्राएं हौसले के साथ काम करें और कामयाबी के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।

 चांद पर कदम रख ISRO ने 23 अगस्त, 2023 को रचा इतिहास, विश्वभर से मिलीं बधाइयां
Mission Chandrayaan-3: विक्रम लैंडर के दक्षिणी ध्रुव पर उतरते ही बजने लगीं तालियां

प्रतियोगिता मैं बतौर कैलीग्राफी जज वरिष्ठ कलाकार तलत महमूद, डा. जाहेदा खानम एवं चित्रकला में सीनियर चित्रकार रवींद्र कुशवाहा रहे। कैलीग्राफी में प्रथम पुरस्कार अरबिया इसरार, रुख़सार परवीन, द्वितीय पुरस्कार फायका सिद्दीकी, निदा अंसारी व कहकशां आज़म एवं तृतीय पुरस्कार वरक़ा सईद व सूफिया बानो को मिला। स्पेशल पुरस्कार हेरा सिद्दीकी, हूरीया शहजाद व सबा परवीन रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप डी में मिस्बाह सिद्दीकी को प्रथम, निदा अंसारी, समरीन सिद्दीकी को द्वितीय एवं रहमा सिद्दीकी व इरतिका परवीन को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी तरह ग्रुप सी में इलमा एवं उमरा को प्रथम, वरिशा सिद्दीकी, जैनब अंसारी द्वितीय एवं यासमीन व अशरफ को तृतीय पुरस्कार मिला। ग्रुप बी में आदिना फातिमा को प्रथम, हुमैरा को द्वितीय एवं तंजील को तृतीय पुरस्कार मिला।

शाहिना नायाब व अकसा आलम को विशेष पुरस्कारः ग्रुप ए में शाहिना नायाब एवं अक़सा आलम को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  गैलरी की निदेशक डॉक्टर जाहिदा ख़ानम ने सभी मेहमानों का स्वागत एवं और धन्यवाद किया और बताया कि प्रतियोगिता में 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया। संचालन तलत महमूद का रहा। प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में कहकशां आजम, सबा परवीन, मुनीज़ा सईद, सादिया खान, इरतिका परवीन, माहिरा मरियम फातिमा, हूरिया शहजाद को सर्टिफिकेट एवं मैडल दे कर उत्साह वर्धन किया गया।

 यौम ए हुसैनः बरसात में भीगते हुए अजादारों ने किया मातम
रिजर्वेशन चाहिए तो परसीपुर स्टेशन आइए, दो दिन में दर्जनभर लोगों ने करवाया आरक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button