प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया है शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में सामान्य वर्ग के छात्रों का समय से परीक्षा परिणाम घोषित न होने एवं अन्य कारणों से शुल्क प्रतिपूर्ति व अन्य कार्यों के लिए समय सारिणी जारी की गई है।
बताया कि 15 जुलाई से 24 जुलाई तक छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन में बीते परीक्षा परिणाम को ठीक कराकर आनलाइन सबमिट करें। 16 जुलाई से 30 जुलाई तक आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी सभी जरूरी कागजातों केसाथ संबंधित संस्थान में जमा किया जाना है।
इसके पश्चात शिक्षण संस्थान के द्वारा अभिलेखों का मिलान किया जाएगा और अपात्रों का आवेदन निरस्त करने के साथ-साथ पात्रों का आवेदन अग्रसारित किया जाएगा। आठ अगस्त से 20 अगस्त तक जनपदीय छात्रवृत्ति समिति के द्वारा इस पर निर्णय लिया जाएगा और जनपदीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक किया जाएगा।
फ्रीशिप कार्ड का कड़ाई से किया जाए पालन
जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पात्र छात्रों को राज्य सरकार द्वारा निर्गत फ्रीशिप कार्ड के आधार पर निशुल्क प्रवेश का कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है।
नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) राज्य सरकार द्वारा निर्गत फ्रीशिप कार्ड के आधार पर निशुल्क प्रवेश के संबंध में राजकीय व अनुदानित शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों की बैठक विकास भवन सभागार हुई थी, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा शैक्षिक सत्र वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजकीय व अनुदानित शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पात्र छात्रों को राज्य सरकार द्वारा निर्गत फ्रीशिप कार्ड के आधार पर निशुल्क प्रवेश के संबंध निर्गत आदेश का कड़ाई से अनुपालन किए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। सभी प्रधानाचार्य निशुल्क प्रवेश के निमित्त दिए गए आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराएं।