अवध

ट्रैफिक रूल्स का पालन मतलब सड़क हादसों में भारी कमीः पवन कुमार

पुलिस लाइन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने किया यातायात माह का शुभारंभ

प्रयागराज. यातायात माह नवंबर में चलाए जाने वाले जागरुकता अभियान का एक नवंबर को आगाज किया गया। रिज़र्व पुलिस लाइन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पवन कुमार ने यातायात माह का उद्घाटन किया और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाते हुए शीट पर हस्ताक्षर किया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पवन कुमार ने कहा, ट्रैफिक नियम हमारी सुविधा और सुरक्षा के लिए हैं। इनका पालन करने से हम न सिर्फ अपने जीवन की सुरक्षा करते हैं, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों को सुरक्षित सफर प्रदान करते हैं। सड़क पर चलने और वाहन चलाने के कई नियम हैं। अक्सर, ऐसा देखने में आता है कि जानकारी होने के बावजूद लोग इसका पालन नहीं करते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए।

ट्रैफिक रूल्स को फालो करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं। पवन कुमार ने यह भी कहा कि यदि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें तो सड़क हादसों में भारी कमी लाई जा सकती है। इसलिए सभी लोग रूल्स को फालो करें। यातायात नियमों का पालन न करना बहुत गलत है। हम लोगों को यातायात नियमों को अपनी आदत में शुमार करना चाहिए।

 पंजीकरण को छोड़ो, डाक्टर भी नहीं मिलेः तीन अस्पतालों में लगा ताला
 बाहर की दवा लिखें डॉक्टर तो इन नंबरों पर मिलाएं फोनः सीएमओ

कार्यक्रम के प्रारंभ कुलदीप साई ब्रदर्स द्वारा बनाया गया पोस्टर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को भेंट किया गया, साथ ही दोनों ने यातायात गीत सुनाया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रद्धा, उपायुक्त गंगानगर व यमुनानगर और सहायक आयुक्त (यातायात), उपायुक्त  (यातायात) आदि भी शामिल हुए।

इसके साथ ही कार्यक्रम में विनोद दुबे, सुनील खरबंदा, डीसीपीसी के आरएस वर्मा, प्रदेश सचिव संतोष श्रीवास्तव और डीसीपीसी के 25-25 वालंटियर्स (voluntiers), सिविल डिफेंस के अन्नू, रौनक़ गुप्ता, एनसीसी (ncc) कैडेट्स मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button