कमिश्नर के निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारी, मुलाकाती रजिस्टर मिला खाली
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मंगलवार को चाका विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए है, साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उससे लाभांवित होने वाले लाभार्थिंयों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने वाए। उन्होंने उपस्थिति पंजिका भी चेक की और गैरहाजिर मिले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया, साथ ही गैरहाजिरों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
कमिश्नर ने मुलाकाती रजिस्टर न दिखा पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी बीडीओ को मुलाकाती रजिस्टर को लगातार दुरुस्त रखने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। इके साथ ही उन्होंने पेयजल और बैठने का समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया। बीडीओ दफ्तर के निरीक्षण के उपरांत कमिश्नर ने पशुचिकित्सा अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया।