अवध

संभलकर चलिए, फाफामऊ की साइजिंग गली की कोई ‘साइज’ नहीं

प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). नगर निगम प्रयागराज की सीमा क्षेत्र में स्थित गलियों, नाले-नालियों का कोई पुरसाहाल नहीं है। नगरनिगम के तमाम दावों के बावजूद बरसात के दिनों में कई नालियों गंदे पानी से बजबजा रही हैं और पानी के ओवर फ्लो होने पर यही गंदा पानी नालियों में बह रहा तो दूसरी तरफ गलियों का भी कोई पुरसाहाल नहीं है।

शहर के उत्तरी छोर पर गंगा के पार स्थित फाफामऊ कस्बे में भी नाले-नालियों और गलियों की यही स्थित है। फाफामऊ में बनारस रोड पर स्थित साइजिंग गली की हालत इतनीखस्ता हो गई है कि पैदल भी संभलकर चलना पड़ता है। गली के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय निवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फाफामऊ कस्बे में जब भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तो यह गली लोगों केबहुत काम आती है। बावजूद इसके ध्यान नहीं दिए जाने के कारण इंटरलॉकिंग उखड़ गई है।

 सोमवार से होगा शोहदाए करबला की याद में ग़म के महीने का आग़ाज़
नौ अगस्त से पहले बीडीओ औराई से 31 हजार रुपये वसूली का फरमान

बताया जाता है कि उक्त गली में सीवर लाइन बिछाई गई थी, उसके बाद से इस गली की मरम्मत नहीं करवाई गई। स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार नगर निगम के अफसरों तक यह समस्या पहुंचाई गई, पर समस्या जस की तस बनी हुई है।

क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय विधायक से भी अपनी बात कही, लेकिन वहां से भी सिर्फ आश्वासन ही मिला। पार्षदपति श्याम बाबू गुप्ता ने बताया के एक माह पहले ही गली का सर्वे कराया गया है जल्द ही इस पर कार्य कराया जाएगा।

अखिलेश यादव की अगुवाई पीडीए को मजबूत करना ही लक्ष्यः नरेंद्र सिंह
जलाभिषेक को काशी जाने वाले कांवरियों की सेवा कर कमाया पुण्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button