अवधराज्य

प्रतापगढ़ में 38 दरोगाओं को मिली तैनाती, तीन के कार्यक्षेत्र में बदलाव

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). पुलिस लाइन में रहे 38 दरोगाओं को तैनाती प्रदान की गई है, साथ ही तीन दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। एसपी डा. अनिल कुमार के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक एसआई घनश्याम यादव को थाना सांगीपुर से थाना उदयपुर भेजा गया है। इसी क्रम में उप निरीक्षक अजय कुमार अंचल को सांगीपुर से आसपुर देवसरा और रामजी यादव को न्यायालय सुरक्षा से पुलिस लाइन भेजा गया है।

इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन में रहे 38 दरोगाओं को तैनाती प्रदान की गई है। इसमें पहला नाम रमाकांत तिवारी का है, जिन्हे थाना नवाबगंज भेजा गया है। इसी क्रम में सब इंस्पेक्टर सुमेर राम को थाना पट्टी, सचिन कुमार को थाना सांगीपुर, प्रदीप कुमार को अंतू, प्रभात कुमार को मानधाता में तैनाती दी गई है।

दरोगा राजेश कुमार को पट्टी, एक अन्य राजेश कुमार को थाना कंधई, तेज बहादुर गौतम कोकोतवाली नगर, राजेश यादव को कोतवाली नगर, मिथलेश राय को थाना पट्टी, मनीष कुमार मिश्र को अंतू, धर्मेंद्र कुमार को महिला थाना, रवींद्र नारायण को कंधई, ओंकार सिंह यादव को पट्टी, श्याम बाबे अग्निहोत्री को मानधाता भेजा गया है।

सब इंस्पेक्टर जय किशन राम को सांगीपुर, अनूप कुमार को आसपुर देवसरा, अशोक कुमार को लालगंज, इदरीश खान को लीलापुर, उपेंद्र कुमार शुक्ल को लीलापुर, मतगंजन मिश्र को अंतू, लालभइया सिंह को सांगीपुर, रामशंकर पांडेय को अंतू, नियाज अहमद खान को अंतू, अरविंद कुमार सिंह को कुंडा, हरीश कुमार यादव को सांगीपुर, मोहम्मद यूनुस  कुंडा कोतवाली में तैनात किया गया है।

दरोगा अजय कुमार सिंह को सांगीपुर, संजय कुमार सिंह को मानिकपुर, रामसूरत यादव को कंधई, पारसनाथ को अंतू, बुद्धन राम को महिला थाना, गुलाम मोहिउद्दीन को महिला थाना, महिला दरोगा मनो केशरवानी को अंतू, प्रीति देवी को बतौर एसएसआई सांगीपुर, सिया शरण नायक को अंतू, कृष्णमुरारी तिवारी को कंधई और दरोगा चित्तर सिंह को बतौर वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना महेशगंज भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button