जम्मू में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय को जल्द मिलेगा आरक्षण
जम्मू (the live ink desk). गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने राजौरी में एक रैली के दौरान मंगलवार को एलान किया कि गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय को जल्दी ही आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा, अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद आरक्षण देने का रास्ता साफ हो गया है। न्यायमूर्ति शर्मा आयोग (Justice Sharma Commission) ने अपनी रिपोर्ट में गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय को आरक्षण देने की सिफारिश की थी। इन समुदाय को जल्द ही आरक्षण का लाभ मिलेगा। जम्मू कश्मीर प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने राजौरी में एक जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़ेंः France, America and Austria के वैज्ञानिकों को मिला फिजिक्स का नोबेल
इस जनसभा में विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा, जम्मू कश्मीर में आज की रैली में लगे -मोदी-मोदी के नारे, उन लोगों के लिए जवाब हैं, जो कहते थे कि धारा 370 हटाई जाएगी, तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगे। अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2019 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया और जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35a को समाप्त कर दिया गया।
शाह ने कहा, अगर धारा 370 और 35a नहीं हटती तो जम्मू कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता। धारा 370 और 35a हटने से यहां पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और पहाड़ियों को अपना अधिकार मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर की तीन प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों पर भी बरसे। गृह मंत्री ने कहा, जम्मू कश्मीर में तीन परिवार भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आज नरेंद्र मोदी ने पूरे जम्मू कश्मीर के 27 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। इसके तहत लोग पांच लाख रुपये तक के इलाज का लाभ उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः North Korea ने उत्तरी जापान के ऊपर दागी ballistic missile
गृह मंत्री ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि पिछले 70 सालों में इन तीन परिवारों ने क्या दिया। इसके पूर्व गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह 10:00 बजे सबसे पहले माता वैष्णो देवी का दर्शन किया। यहां जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे। इसके बाद राजौरी में ही एक एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास भी गृह मंत्री ने किया।