प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति के बैनर तले स्मारक पर पुष्पअर्पित करते हुए अमर बलिदानियों को सलामी दी गई और जय हिंद, वीर शहीद अमर रहें, भारत माता की जय, वीर शहीदों की कुर्बानी, याद करेगा हिंदुस्तानी, का उद्घोष किया गया।
वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई, 1999) की 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर सैन्य युद्ध स्मारक (स्मृतिका डीएसओआई पोनप्पा रोड, न्यू कैंट) पर वीर शहीदों को नमन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व सूबेदार व कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल (संरक्षक, वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति) ने युद्ध के संस्मरणों को याद किया। सर्वप्रथम न्यायमूर्ति कैप्टन डीपीएन सिंह (सेवानिवृत्त) ने पुष्पमाला शहीदों को अर्पित कर उन्हें सलामी दी।
तत्पश्चात सभी पूर्व सैनिकों ने शहीदों को सामूहिक रूप से पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराकर वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें याद किया। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध विजेता गुनई यादव, ईश्वरचंद्र तिवारी, एनपी सिंह, जीपी गुप्ता, बच्चालाल प्रजापति, बीएल यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। अंत में श्यामसुंदर सिंह पटेल ने सभी केप्रति आभार व्यक्त किया।