अवधराज्य

पेड़ों को काटकर हम अपने पैरों पर चला रहे कुल्हाड़ीः डा. नाज फात्मा

करेली स्थित पार्क में चित्रकला प्रतियोगिता व पौधरोपण वितरण का कार्यक्रम

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पांच जून को सिलेंडर पार्क, करेली में चित्रकला प्रतियोगिता, पौधरोपण के साथ पौधा वितरण किया गया। सामाजिक संस्था -एक सोच फाउंडेशन व नाज मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल केबैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में यूकेजी से कक्षा पांच तक के बच्चों ने सहभागिता की। अंत में सभी बच्चों को प्रमाणपत्र व उपहार दिया गया।

पर्यावरण दिवस पर हुए इस कार्यक्रम में यूकेजी से पांचवीं तक के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, तो वहीं प्रतिभागियों के अभिभावकों और आम जनमानस को प्रर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए पौधा वितरित किया गया। नाज़ हास्पिटल की संचालिका डा. नाज़ फात्मा व एक सोच फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ने नीम, आंवला, अमरूद, बरगद, पीपल के साथ तुलसी का पौधा भी भेंट किया।

डा. नाज़ फात्मा ने कहा, आज जिस प्रकार की भीषण गर्मी पड़ रही है, उसकी मुख्य वजह पर्यावरण से दूरी बनाना है। भौतिकता की अंधी दौड़ में बहकर हम पेड़ों को काटकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी चला रहे हैं। हमें पेड़ों को बचाने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण संतुलित रहे। इफ्तेखार हुसैन ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा, लोगों को जागरुक कर हम धरा का संतुलन बना सकते हैं।

इस मौके पर एक सोच के संस्थापक एडवोकेट सैय्यद अब्बास हुसैन, मां चैरिटेबल ट्रस्ट व नाज़ हास्पिटल के एमडी अमित यादव, शुजा अब्बास, अहमद नवाज़, अज़ीम अंसारी, अहद अंसारी, हश्शाम अंसारी, नासिर हुसैन, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, करन मौर्य, आसिफ हसन, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, अर्सलान खान, फर्ज़न, अहमर नक़वी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button