आधार कार्ड बनवाना हो तो दलाली करने वालों से बचें, बैंक में करें संपर्क
प्रयागराज (राहुल सिंह). आधार कार्ड ( Aadhaar card) आज हर किसी के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। इसे बनवाना, इसमें संशोधन करवाना आम लोगों के लिए टेढ़ी खीर हो जाता है। हालांकि इसके लिए सरकार की तरफ से निर्धारित बैंकों, डाकघरों में व्यवस्था की गई है, बावजूद इसके कुछ दलाल किस्म के लोग भोलेभाले ग्रामीणों को बरगलाकर अपनी जेब भरने में मशगूल रहते हैं।
यमुनापार के कोरांव में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा बड़ोखर में आधार कार्ड ( Aadhaar card) बनवाने के लिए एक काउंटर लगाया गया है, जिस पर आपरेटर की नियुक्ति की गई है। यहां पर अक्सर अधिक रकम लेने की शिकायत लोग करते रहते हैं। इस संबंध में बैंक में आधार कार्ड का काउंटर चलाने वाले आपरेटर का कहना है कि ज्यादातर लोग पहले से ही किसी न किसी से संपर्क करके यहां आते हैं और ऐसे लोग आधार कार्ड बनवाने वालों से रकम वसूल चुके हैं, जबकि काउंटर पर सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क में ही कार्ड ( Aadhaar card) बनवाया जा सकता है।
आपरेटर ने कहा कि, आधार कार्ड बनवाने या फिर संशोधन के लिए लोगों को किसी भी संपर्क करने की जरूरत नहीं है। वह सीधे बैंक में स्थित आधार काउंटर पर आएं, जहां पर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क में ही उनका कार्य किया जाएगा।