अवध

हैंडपंप और सबमर्शिबल के नाम पर खेला करने वाला अधिकारी निलंबित

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से निलंबन का आदेश जारी, अपर जिला पंचायत अधिकारी करेंगे जांच

प्रयागराज (राहुल सिंह). विकास खंड कोरांव के ग्राम पंचायत बढ़वारी कला में हैंडपंपों की मरम्मत, रिबोर और सबमर्शिबल पंप की स्थापना के नाम पर 4.8 लाख रुपये डकारने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि इस मामले में अभी ग्राम प्रधान की भी भूमिका संदिग्ध है।

आरोपित है कि मनबढ़ ग्राम पंचायतअधिकारी सुधीर जयशेखर ने उक्त सरकारी धनराशि आहरण कर लिया, लेकिन उक्त धनराशि से करवाए गए कार्यों की न तो कोई फाइल बनाई और न ही उसके संबंध में कोई दस्तावेज उपलब्ध कराया गया। निलंबन के बाद मामले की जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई है।

जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ग्राम पंचायत बढ़वारी कला में चमार बस्ती व राधेकृष्ण के मकान के पास हैंडपंप के रिबोर, सामुदायिक शौचालय के पास रिबोर, सबमर्शिबल हैंडपंप की स्थापना, प्राथमिक विद्यालय में गेट व सबमर्शिबल पंप के कार्यों के लिए अलग-अलग तिथियों में भुगतान किया गया। इसके अलावा हैंडपंप मरम्मत के नाम परप भी 82 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया।

 पुनर्प्राप्त जन्मोत्सवः नंदी को आशीष देने के लिए उमड़ा जनसैलाब, नेताओं का लगा जमावड़ा
निर्धारित समय में निपटाई जाएं आईजीआरएस की शिकायतेः सीडीओ

इस भ्रष्टाचार में कुल 4.8 लाख रुपये से अधिक की रकम का गोलमाल किया गया। इसे देखते लिए ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर जयशेखर को तत्काल प्रभावसे निलंबित किया जाता है। इस दौरान सुधीर जयशेकर को निर्धारित नियमों के तहत जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि आधे वेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी। इसके अलावा निलंबन की अवधि में सुधीर जयशेखर को विकास खंड चाका से संबद्ध किया जाता है। इसके अलावा इस मामले की जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी जा रही है। जो एक पखवाड़े के अंदर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।

रोजगार मेलाः नियुक्ति पत्र की खुशियों संग घर लौटे 22 अभ्यर्थी
कहीं देखी है ऐसी मनमानीः 4.80 लाख डकारने के लिए फर्जी कागज भी नहीं बनाया!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button