प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मोहर्रम, सावन माह समेत आगामी त्योहारों के मद्देनजर शुक्रवार की शाम शंकरगढ़ थाने में पीस कमेटी कीबैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्र के धर्मगुरुओं, प्रधान, व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं।
मोहर्रम के मद्देनजर ताजियादारों ने साफ-सफाई, बिजली, पानी, गड्ढायुक्त रास्तों और जर्जर बिजली केतारों कीशिकायत की। इस पर एसीपी बारा संतलाल सरोज ने सभी समस्याओं के निदान काभरोसा दिलाया। कहाकि सभी समस्याओं को संबंधित विभागों के समन्वय से शीघ्र दूर कराया जाएगा।
प्रभारी ओमप्रकाश ने कहा, मोहर्रम का जुलूस परंपरागत रास्ते से ही निकालें। जुलूस के दौरान शांति बनाए रखें। जहां पर स्थल व रास्ते के विवाद की स्थिति हो, उससे अवगत कराएं। कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की आवश्यकता नहीं है। बैठक में विभिन्न कमेटियों का ताजियादार समेत चिराग अली, कमालू, छन्ने, राजू समेत तमाम लोग मौजूद रहे।