प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं व कानून व्यवस्था की समीक्षा की
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). अपराध और अपराधियों से कोई मुरव्वत न की जाए। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं। विकास कार्य धरातल पर दिखने चाहिए। यह बातें जनपद के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने समीक्षा बैठक में कही।
वेबसाइट पर पाएं इतिहास की जानकारी
विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल जी ने सबसे पहले जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद प्रतापगढ़ (डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म एंड कल्चर काउंसिल प्रतापगढ़) की वेबसाइट https://pratapgarhtourism.com का शुभारंभ किया। इस वेबसाइट के माध्यम से जनपद के प्रमुख मंदिरों, पर्यटन स्थलों, प्रतापगढ़ के इतिहास आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सीडीओ ने रखा विकास का लेखाजोखा
मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने जनपद की विकास योजनाओं की बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराई। विद्युत विभाग की समीक्षा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइन योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट, बीकेएस ग्राम उन्नति योजना, पर ड्राप मोर क्राप- माइक्रो इरीगेशन, खंडवार लाइन लॉस, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें, दैनिक विद्युत आपूर्ति, विद्युत बिल में सुधार के लिए आवेदन की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
विधायक बिजली बिल संबंधी शिकायत की
विधायक विश्वनाथगंज ने प्रभारी मंत्री के समक्ष उपभोक्ताओं के बिजली के बिल संबंधी शिकायत की जिस पर प्रभारी मंत्री जी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण कराया जाए। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगाया जाए, जिससे आमजनमानस अपनी शिकायतों को अवगत करा सकें। शिकायतों का निस्तारण ऐसा हो कि लोगों को दर-दर भटकने की नौबत न आए।
जल्द पूरा होगा 1100 आवासों का निर्माण
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में बताया गया कि 131590 स्वीकृत आवास के सापेक्ष 130682 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं और 1000 आवास अवशेष हैं, जिन्हें जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 6618 स्वीकृत आवास के सापेक्ष 6503 आवास पूर्ण हो गए हैं, 100 आवास शेष बचे है। विधायक विश्वनाथंज ने कहा, प्रधान व सचिव की मिलीभगत से पात्र लाभार्थियों का नाम सूची से काट दिया जाता है। इस पर प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी का आवास मिल सके इसके लिए खुली बैठक कराई जाए, जिससे पात्र व्यक्ति को ही लाभ मिल सके।
बाहर की दवाएं लिखते हैं सरकारी डाक्टर्स
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में एंबुलेंस 102, एंबुलेंस 108, टेली रेडियोलॉजी, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस, बायो मेडिकल उपकरण का रख-रखाव, मोबाइल मेडिकल यूनिट की जानकारी दी गई। जनप्रतिनिधियों ने शिकायत किया कि अस्पतालों में डाक्टर्स द्वारा मरीजों को बाहर की दवाएं लिखी जाती हैं, जिस पर प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि डाक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवाएं कदापि न लिखी जाएं, इसे गंभीरता से देखा जाए।
सड़क ठीक कराने पर ही करें पूर्ण भुगतान
जल जीवन मिशन (हर घर जल) की समीक्षा में प्रगति धीमी पाई गई, जिस पर प्रभारी मंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के कार्यो में तेजी लाई जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान जो सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है, जब तक कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क को ठीक न कराई जाए तब तक फर्म का भुगतान न किया जाए।
मानक के अनुरूप नहीं बन रहीं सड़कें
डीएफओ को निर्देशित किया गया कि जो पौधे लगाए जाएं उन्हें कैसे जीवित रखा जाए, इसकी तैयारी कर लें। वृक्षारोपण के लिए ऐसे स्थल का चयन किया जाए, जहां पर अधिक से अधिक पौधरोपण हो सके और उनकी देखभाल की जा सके। लोनिवि की समीक्षा में जनप्रतिनिधियों ने शिकायत किया कि सड़कों के निर्माण के दौरान मानक के अनुरूप लंबाई व चौड़ाई नहीं रखी जाती है और जो भी सड़कें बनाई जाती हैं, वह गुणवत्तायुक्त न होने के कारण सड़के क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।
जनप्रतिनिधियों को दें विकास कार्यों की सूची
सड़क निर्माण के संबंध में आई शिकायतों को प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को देने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन नई सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाए, उसमें जिस जनप्रतिनिधि के सौजन्य से सड़क निर्माण का कार्य हो, उसका नाम अवश्य अंकित किया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आमजन मानस के लिए विधानसभाओं में जो भी विकास के कार्य किए जाएं, उसकी सूची संबंधित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए।
जनप्रतिनिधियों के प्रति हो अच्छा व्यवहार
प्रभारी मंत्री ने अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा के बाद कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। एसपी डा. अनिल कुमार ने कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर विस्तार से बताया। प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि पुलिस का व्यवहार जनप्रतिनिधियों के प्रति अच्छा हो, अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, किसी भी दशा में अपराधियों को बख्शा न जाए।
सीडीओ ने पीपीटी के माध्यम से दी जानकारी
सीडीओ नवनीत सेहारा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जनपद में किए गए अच्छे कार्यों क्रमशः सकरनी नदी के पुनर्रोद्धार, परिषदीय विद्यालयों में रेन हार्वेस्टिंग का कार्य, तालाब का विकास, लेमन ग्रास पर मॉडल प्रोजेक्ट का कार्य, अंतरिक्ष प्रयोगशाला परियोजना का कार्य, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कोडिंग क्लास का संचालन, ऑवला पैक हाउस एवं प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना आदि के संबंध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।
बैठक में विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) त्रिभुवन विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
One Comment