भदोही (संजय सिंह). जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मैनेजमेंट कमेटी की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी विशाल सिंह की अगुवाई में हुई बैठक में डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने सभी ब्लाक के चयनित 12 मॉडल ग्रामों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किए जाने पर बल दिया। आर्गेनिक कूड़े को गढ्ढे में दबाकर खाद बनाने और विभिन्न प्रकार के पॉलिथीन के रिसाइकिल प्रक्रिया पर बल दिया। भदोहीवासियों से अपील किया कि सब्जी व फल खरीदने जाते समय जूट या कपड़े का थैला लेकर बाजार जाएं। बीडीओ को निर्देशित किया कि 15 जुलाई तक प्रत्येक विकास खंड के कम से कम एक मॉडल गांव में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन सहित सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। जिसका निरीक्षण किया जाएगा।
वित्तीय वर्ष-2023-24 के लिए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए कुल लक्ष्य 15630 के सापेक्ष सामान्य ग्रामों में 13490 और गंगा के किनारे ग्रामों में 4140 लाभार्थियों को प्रथम व द्वितीय किश्त अंतरित कर शौचालय का निर्माण/जीओ टैग करा दिया गया है। वित्तीय 2024-25 में कुल लक्ष्य 15142 मिशन द्वारा निर्धारित है। जनपद में अवशेष सभी 196 ग्राम पंचायतों के 446 राजस्व ग्रामों का चयन किया गया है। मॉडल ग्रामों में आरआरसी के लिए जमीन की उपलब्धता के संबंध में तीनों तहसीलों के सभी विकास खंडों में कुल प्रस्तावित आरआरसी निर्माण 349, भूमि उपलब्ध 259, भूमि अनुपलब्ध 86 है।
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि इस संबंध में एसडीएम की निर्धारित समय में भूमि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया जे। प्रत्येक मॉडल ग्रामों में जहां आरआरसी तैयार हो गई है, वहां कूड़े कलेक्शन, सेग्रीगेशन व खाद्य निर्माण के लिए ग्राम पंचातयों में वैकल्पित मैन पावर पर बल दिया गया।
ग्राम पंचायतों में आस-पास के कबाड़ियों की बैठक कर आरआरसी को मार्केट से लिंक कर इस कार्य के लिए वित्त का प्रबंधन करने पर बल दिया गया। मॉडल ग्राम के विभिन्न स्थलों की स्थिति के क्रम में जनपद के कुल 1061 लक्ष्य के सापेक्ष 340 प्रगति प्राप्त हुई है, लगातार मॉडल ग्राम बनाए जाने का कार्य चल रहा है। जनपद में पंचायत सहायकों के माध्यम से पूर्व में निर्मित कराए गए शौचालयों में लगभग 85 प्रतिशत रेट्रोफिटिंग का सर्वेक्षण कार्य कराया जा चुका है।
सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनजमेंट के तहत संचालित व क्रियाशील सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण कराएं। बैठक में ब्लाक प्रमुख अभोली प्रियंका बिंद, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, पीडी आदित्य कुमार, जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार, बीडीओ, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक सरोज पांडेय मौजूद रहे।