पूर्वांचल

मिशन लाइफः विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपदवासी लेंगे ‘लाइफ प्रतिज्ञा’

भदोही. पर्यावरण को जीवन देने और धरा को जीवन के अनुकूल बनाए रखने के उद्देश्य से समस्त जनपदवासी विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर लाइफ प्रतिज्ञा (Life Pledge) लेंगे। मिशन लाइफ (Mission Life) के तहत समस्त विभागों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच जून को जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साफ-सफाई के अभियान संग साइकिल रैली भी निकाली जाएगी।

जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष प्राथमिकता में से एक ‘मिशन लाइफ’ कैंपेन के तहत जिले में समस्त विभागों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के निमित्त विविध जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य ने बताया कि वन विभाग द्वारा विश्व पर्यावण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके पश्चात जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके अतिरिक्त कालेजोंऔर परिषदीय विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रम होंगे, जिसकी सारीतैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बच्चेदानी से निकला 4.5 किलो का ट्यूमर, असहनीय पीड़ा से मिली निजात
 फोटो में जो दोनों जमीन पर बैठे दिख रहे हैं, 12 घंटा पहले ‘ड्रग इंस्पेक्टर’ थे!
डीहा घाट पर गंगा में डूबे किशोरवय चचेरे भाई, SDRF का तलाशी अभियान जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button