नाबालिग हत्याकांडः 15-15 हजार के दो इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
हत्याकांड के मास्टरमाइंड सहित तीन अभियुक्तों को पहले ही भेजा जा चुका है जेल
कृष्ण कुमार द्विवेदी
भदोही, नाबालिग की हत्या के एक प्रकरण में पुलिस ने 15-15 हजार के दो इनामिया हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में मुख्य अभियुक्त समेत तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। हत्या का यह प्रकरण गोपीगंज क्षेत्र का है। जहां 21 जुलाई को एक नाबालिग का शव उसके मकान के सामने नीम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया था। इस मामले में मृतका के परिजनों ने तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ेंः ईज ऑफ लिविंग के लिए ऊर्जा क्षेत्र का ताकतवर होना जरूरीः प्रधानमंत्री
गोपीगंज पुलिस ने धारा 34, 147, 354, 302, 506 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की। हत्याकांड के अनावरण व घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा 26 जुलाई को घटना के मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
अवशेष अभियुक्तों के खिलाफ एसपी डा. अनिल कुमार ने 15-15 हजार का इनाम घोषितकर दिया था। आज प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज के नेतृत्व में गठित टीम ने इनामिया अभियुक्त गजराज बिंद पुत्र ननकू राम बिंद (निवासी डेरवा, वासेपुर, थाना गोपीगंज) और रमेश कुमार बिंद पुत्र स्व. मंशाराम (निवासी कृपालपुर, थाना औराई) को रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में पहली हिंदू बेटी मनीषा रूपेता बनीं डीएसपी