गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर 31 बच्चों का कराया अन्नप्राशन
भदोही (विष्णु दुबे). बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा विकास खंड औराई के उगापुर आंगनबाड़ी केंद्र पर सोमवार को अन्नप्राशन और गोदभरी की रस्म निभाई गई। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रीता अवस्थी द्वारा सेक्टर उगापुर आंगनबाड़ी केंद्र पर 31 पंजीकृत महिलाओं की गोदभराई व 31 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान उगापुर द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण किट प्रदान किया गया और बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्रशान संस्कार किया गया। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रीता अवस्थी ने कहा कि शासन से संचालित होने वाली योजनाएं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा प्रत्येक पात्र लाभार्थियों के घर-घर तक पहुंच रही है।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य सेविका अल्पना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ लेखा लिपिक गुलाब चंद पाल समेत दर्जनों ग्रामीण लाभार्थी उपस्थित रहे।