पूर्वांचलराज्य

भ्रष्टाचार पर वारः महिला दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

वाराणसी. जनपद के लंका थाने पर तैनात महिला दरोगा अनोभा तिवारी को दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने बुधवार को की। दूसरी तरफ महिला सब इंस्पेक्टर अनोभा तिवारी का आरोप है कि उसे साजिशन फंसाया गया है।

अनोभा तिवारी को साल 2019 में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी। गिरफ्तारी के बाद एसआई को एंटी करप्शन की टीम कैंट थाने लेकर चली गई। जानकारी के मुताबिक एसआई अनोभा तिवारी दहेज उत्पीड़न के एक मामले की विवेचना कर रही थीं। इसी प्रकरण में बयान लेने के लिए वह पीड़िता श्रेया शर्मा से 10,000 रुपये की मांग कर रही थीं।

पीड़िता के पिता राजीव शर्मा ने मामले की जानकारी एंटी करप्शन विभाग को दी। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से पीड़िता को रुपया देने के लिए लंका थाने भेजा गया। जैसे ही एसआई ने रुपया लिया, एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

लेखपाल और कानूनगो भी रिश्वत लेते गिरफ्तार

दूसरी तरफ भ्रष्टाचार निवारण संगठन (Anti Corruption Team) के द्वारा बुधवार को गोरखपुर जनपद के खोराबाद थाने में तैनात पुलिसकर्मी एनाम खां (मुख्य आरक्षी) व सूरज सिंह (आरक्षी) को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने एक प्रकरण में समझौता कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

इसी क्रम में कानपुर जनपद में कानूनगो और चकबंदी लेखपाल को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन टीम के मुताबिक चकबंदी अधिकारी सरसौल के कार्यालय में तैनात कानूनगो विनोद कुमार गौतम और कानपुर नगर में तैनात लेखपाल सूरज सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने खेत की पैमाइश करने के एवज में रुपया मांगा था। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस भी दर्ज करवाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button