चेयरमैन रजिया नुमान ने उतारी श्रीराम की आरती, राम-रावण युद्ध देखने को जुटी भीड़
औराई के अग्निकांड में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को हुई प्रार्थना
असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है विजयदशमी का पर्वः रजिया नुमान
भदोही (विष्णु दुबे). विजय दशमी के मौके पर जनपद में चहुंओर रावणवध किया गया। शारदीय नवरात्रि की दशमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, लक्ष्मण की आरती उतारी गई और जय श्रीराम के नारे लगाए गए। नगर पंचायत घोसिया के चेयरमैन रजिया नुमान ने भी रामलीला मैदान घोसिया पहुंचकर भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की और आरती उतारी। इसके बाद रामलीला मैदान में राम-रावण युद्ध का आनंद लिया।
चेयरमैन रजिया नुमान ने कहा, विजय दशमी का पर्व हमें असत्य पर सत्य की जीत सीख देता है। कहा, सत्य की राह पर चलने वालों की कभी हार नहीं होती। इसलिए सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करें, आपसी प्रेमभाव बनाए रखें और भगवान श्रीराम के जीवन आदर्श का अनुसरण करें। इस दौरान उन्होंने औराई के अग्निकांड में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की, साथ ही मृतकों की आत्मा की शांति केलिए ईश्वर से प्रार्थना की।
यह भी पढ़ेंः स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने की शस्त्र पूजा
बताते चलें कि मंगलवार को हुई बरसात की वजह से रामलीला ग्राउंड में पानी भर गया था। जिससे रामलीला होना व रावण का दहन होने में मुश्किल लग रहा था, लेकिन चेयरमैन रजिया नुमान ने तत्काल पानी निकलवाया और ईंट, मिट्टी-राबिश डलवाकर मैदान को पूरी तरह से ठीक कराया, जिससे दूर-दूर से मेले में आए श्रद्धालु व दुकानदारों ने चैयरमैन रजिया नुमान के प्रयासों को सराहा।
हालांकि, आज पूरे प्रदेश में बरसात ने दशहरे का मजा किरकिरा कर रखा है, फिर भी जनपद में बेमौसम बरसात ने थोड़ी राहत दे रखी थी। सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं बनी कि श्रीराम की पूजा और रावण का युद्ध रोकना पड़े।
यह भी पढ़ेंः क्रमवार निगरानी में करवाएं मूर्तियों का विसर्जनः जिलाधिकारी
बरसात के बीच घोसिया के रामलीला मैदान में राम-रावण युद्ध देखने आए लोगों और आयोजन कमेटी ने चेयरमैन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रामलीला संचालक नवीन बरनवाल, नरेंद्र बरनवाल, रतीश जायसवाल, सभासद सैय्यद अली, रुखसार अहमद, राजू प्रजापति, अवधेश यादव, अरशद अली, बाबू अली, लक्ष्मी चौबे, इदरीश नेता, शिवधारी शुक्ला, हल्लू भाई, नंदलाल बरनवाल, चुन्ने अली, नईम अहमद आदि उपस्थित रहे।