अवधताज़ा खबरराज्य

ड्रीम-11 में 1.47 लाख हारने पर गढ़ी लूट की कहानी, मैनेजर और सेल्समैन गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से 1.25 लाख रुपये, सीसीटीवी की डीवीआर और तीन मोबाइल फोन बरामद

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कुंडा के पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक आनलाइन गेम ड्रीम-11 में 1.47 लाख रुपये हार जाने के बाद पंप मैनेजर और सेल्समैन ने लूट की झूठी कहानी बनाई। छानबीन केपश्चात पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करलिया है। कब्जे से 1.25 लाख रुपया, डीवीआर और तीन फोन भी बरामद हुआ है।

जानकारीके मुताबिक कुंडा कोतवाली क्षेत्र में फौजी फीलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) थाकिया मौली में स्थित है। इस पंप पर चार बदमाशों के द्वारा तमंचा सटाकर 2.72 लाख रुपये लूटने की तहरीर दी गई। यह वारदात 29 जुलाई की रात की बताई गई। कुंडा पुलिस ने धारा 309(4), 324(4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पंप पर लूट की खबर पर आईजी रेंज व एसपी डा. अनिल कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी  पंप कर्मियों से पूछताछ की और मौका मुआयना किया।

एएसपी (पश्चिमी) संजय राय और सीओ कुंडा अजीत सिंह के निर्देशन में जांच कर रही टीम के प्रभारी सत्येंद्र सिंह, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह,  विवेचक योगेंद्र सिंह आदि की टीम ने साक्ष्य संकलन किया। पूछताछ की और सर्विलांस की मदद से इस मामले की तह तक पहुंची।

कुंडा पुलिस के मुताबिक फौजी फीलिंग स्टेशन के मैनेजर राहुल तिवारी (भोरा का पुरवा, बिसहिया, कुंडा) और सेल्समैन सचिन मिश्र (मझिलगांव, रायजी का पुरवा, कुंडा) ने कुल कलेक्शन 2.72 लाखरुपये में से 1.47 लाख रुपये आनलाइन गेम में लगा दिया, जिसे दोनों हार गए। हाथ से बड़ी रकम चले जाने के बाद दोनों ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी।

जांच के दौरान शेष धनराशि 50000 रूपये, ऑनलाइन पेमेंट की धनराशि 70000 रूपये व राहुल के बैंक खाते के 5000 रूपये (कुल 125000 रूपये) को छिपाने के उद्देश्य से लूट होने की झूठी योजना बनाई गई। जब मैनेजर राहुल तिवारी से पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से 38000 रुपये, सेल्समैन के खाते से 87460 रुपये, डीवीआर, तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। दोनों के कब्जे से कुल 1,25,460 रूपये बरामद किए गए हैं।

इस प्रकरण के खुलासे में स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव और सर्विलांस टीम का भी योगदान रहा। एसपी डा. अनिल कुमार ने इस घटना के त्वरित खुलासे पर टीम को 25000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button