एडीजी कार्यालय में टॉपटेन अपराधी ने निगला जहर, हालत खतरे से बाहर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगापार के सोरांव थाने के टॉप टेन अपराधी ने आज एडीजी जोन के दफ्तर में जहरीला पदार्थ पीकर जान देने की कोशिश की। हालांकि जानकारी होते ही सिविल लाइंस पुलिस ने उसे बेली अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
एडीजी जोन के दफ्तर में जहर पीने वाला अपराधी गौरव पटेल है। उसके खिलाफ सोरांव थाने में कई मामले दर्ज हैं। इसी सिलसिले में सोरांव पुलिस उसकी तलाश में है। वह एडीजी जोन के कार्यालय में फरियादी बताकर दाखिल हुआ था।
यह भी पढ़ेंः सप्ताहभर में 5.84 करोड़ की संपत्ति कुर्क, 6.36 लाख की ड्रग्स बरामद
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि गुरुवार को एडीजी कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने कीटनाशक पी लिया। उसकी पहचान गौरव पटेल पुत्र जगलाल पटेल के रूप में हुई है। गौरव पटेल के खिलाफ सोरांव थाने में विभिन्न धाराओं वाले कुल 13 मामले दर्ज हैं। मामले की जानकरी मिलते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने गौरव पटेल को बेली पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया। अब गौरव पटेल की हालत खतरे से बाहर है। बताया कि गौरव पटेल सोरांव थाने का टॉप टेन अपराधी है। इसलिए पुलिस उसकी लगातार निगरानी कर रही थी। इसी वजह से गौरव पटेल परेशान था।
यह भी पढ़ेंः बिना भेदभाव सबकार विकास कर रही भाजपा सरकारः केशरी देवी पटेल