ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

कड़ी सुरक्षा के बीच अता की गई नमाज, ड्रोन से भी की गई निगरानी

डीएम विशाल सिंह और एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने किया इबादतगाहों का निरीक्षण, दी बकरीद की बधाई

भदोही (संजय सिंह). कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को प्रथम पहर बकरीद की नमाज अता की गई। जनपद के सभी इबादतगाहों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा साफ-सफाई, बिजली, पानी, चूना छिड़काव की जिम्मेदारी स्थानीय सरकारी इकाइयों ने निभाई।

सोमवार को सुबह जिलाधिकारी विशाल सिंह, एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन के अलावा सकुशल नमाज संपन्न करवाने केलिए तैनात किए गए मजिस्ट्रेटों ने अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण किया। डीएम व एसपी ने बकरीद की नमाज के वक्त अजीमुल्लाह तिराहे पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सभी नमाज स्थलों व प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी।

ड्रोन कैमरों के द्वारा व रूफ टॉप ड्यूटी लगाकर संवेदनशील स्थानों की निगरानी की गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर व धार्मिक स्थलों पर ड्यूटीरत सुरक्षा कर्मियों द्वारा भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखते हुए क्षेत्रीय लोगों को बकरीद की बधाई दी गई।

सकुशल नमाज संपन्न होन पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भी सभी को बकरीद के त्योहार की शुभकामनाएं दी और शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने की सराहना की।

दूसरी तरफ जनपद मुख्यालय पर बकरीद का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के गिराई व फूलबाग स्थित ईदगाह के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित ईदगाह व मस्जिदों में तय समय पर नमाज अता की गई। जामा मस्जिद में पेश इमाम मौलाना अनीसुल कादरी की अगुवाई में गिराई ईदगाह में सुबह 7.30 बजे और फूलबाग में 7.15 बजे नमाज पढ़ी गई। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के लालानगर, चकसहाब, गांधी स्थित ईदगाह के साथ बरजी, अमवा, गहरपुर, खानापुर पूरे गुलाब, भगवतपुर आदि मस्जिदों में तयशुदा समय पर नमाज अता की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button