तहसीलों के दस बड़े बकाएदारों का बैंक खाता सीज करने का फरमान
रेस्टोरेंट, होटल, दुकान पर ओवरचार्जिंग की शिकायत पर की जाए कठोर कार्रवाईः जिलाधिकारी
इलेक्ट्रॉनिक काटा, धर्म कांटा, पेट्रोल पंप पर घटतौली संबंधी बिंदुओं पर प्रभावी कार्रवाई का निर्देश
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने गौरांग राठी ने खनन, आबकारी, विद्युत व परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम को प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपेक्षित राजस्व प्रगति प्राप्ति पर बल दिया। आबकारी, श्रम व खनन विभाग के कार्यों पर असंतोषजनक व्यक्त करते हुए कडी नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने विगत कृषक संगोष्ठी में आए कृषकों की ट्रांसफार्मर बदलने के लिए तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया, साथ ही साथ अभी तक बचे 16 स्कूलों में तत्काल बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया। रेस्टोरेंट, होटल, दुकान पर पानी, कोल्ड ड्रिंक या अन्य सामग्रियों पर ओवरचार्जिंग करने पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। माप तौल विभाग की समीक्षा में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक काट, धर्म कांटा, पेट्रोल पंप इत्यादि स्थानों पर मापतौल व घटतौली संबंधी बिंदुओं पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ेंः दिव्यांगजन शादी विवाह पुरस्कार योजनाः ऑनलाइन करें आवेदन
यह भी पढ़ेंः दो सड़कों का लोकार्पण और दो का शिलान्यास करेंगी सांसद रीता जोशी
जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को सभी तहसीलों में कैंप लगाकर अधिष्ठानों के पंजीयन संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया, साथ ही साथ श्रमिकों का पंजीयन, ई-श्रम अन्य सकारात्मक पहलुओं पर भी बल दिया।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों को मोबाइल टावर, मैरिज लॉन, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, विज्ञापन बोर्ड अन्य कमर्शियल श्रेणी के भवनों पर शुल्क/ टैक्स लगाने संबंधित विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत कर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें, इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी राजस्व वसूली में हीला-हवाली करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी को पुलिस के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण हटवाने एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन पर छापेमारी करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने गोपीगंज मीरजापुर रोड स्थित सिनेमा तिराहे के आस-पास अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। नगरीय निकायों में लगने वाले अतिक्रमण व जाम के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अवैध अतिक्रमण हटाएं। हद में दुकान लगाने के लिए मुनादी करवाएं, फिर भी कोई न माने तो जुर्माना लगाएं।
यह भी पढ़ेंः डायट प्रयागराजः कला, क्राफ्ट, पेपेट्री से किया लर्निंग मैटेरियल का निर्माण
यह भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि, मांगा इंसाफ
जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों की आरसी वसूली के साथ-साथ, विद्युत व राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के दस बड़े-बड़े बकायेदारों पर कार्यवाही करते हुए बैंक खातों को सीज करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को विनियमित/प्राधिकरण क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए बने प्राइवेट मकानों को नोटिस देकर ध्वस्तीकरण का निर्देश दिया। जनपद के सभी जर्जर भवनों को चिन्ह्ति करने का भी निर्देश दिया है। सभी उप जिलाधिकरियों को निर्देश दिया कि तहसीलों में लंबित भूमि विवादों, मुकदमों को निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करवाएं।
लंबित राजस्व वादों का निस्तारण शीघ्र करने का निर्दश देते हुए कुछ तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने राजस्व संहिता के अविवादित वरासत, अविवादित दाखिल-खारिज, तलाब, आवासीय भूमि, कृषि भूमि, वृक्षारोपण का आवंटन, चकमार्ग-सार्वजनिक उपयोग की भूमि, तालाब पोखरों से हटाए गए अतिक्रमण की जानकारी ली।
इसके अतिरिक्त आईजीआरएस के निस्तारण, रिट याचिकाएं, खतौनी अंश निर्धारण की कार्यवाही, स्वामित्व योजना, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला, एंटी भूमाफिया, वाणिज्य कर, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा विभाग, नगर विकास, वन विभाग, खनन, कृषि विपणन/मंडी समिति, बाट माप, सिंचाई विभाग की समीक्षा की। बैठक में एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र, शिव नारायण सिंह, उप जिलाधिकारी अश्वनी पांडेय, लालबाबू दुबे, डॉ. कृपाशंकर मौजूद रहे।