प्रतियोगिताओं में डिग्री कालेज की ज्योति, आयशा, अंशू और करिश्मा को प्रथम स्थान
छात्राओं को दिलाई मतदाता जागरुकता की शपथ, केशवप्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी आकाश कुमार, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति एवं प्राचार्या प्रो. आकांक्षा त्रिपाठी ने किया।
महाविद्यालय के मतदाता हेल्प डेस्क प्रभारी मोहम्मद आकिफ तौफीक ने छात्राओं एवं अन्य सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, जो छात्राएं एक जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करेंगी, फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं।
जागरुकता कार्यक्रम के चीफ गेस्ट एसडीएम आकाश कुमार ने छात्राओं से कहा कि वह अपने पास-पड़ोस के लोगों को जागरुक करें, जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं या कट गएं हैं, उनको भी फॉर्म भरकर अपने बीएलओ से मिलने को कहें और लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भूमिका निभाएं।
खाते में वापस आए एक लाख रुपये, चेहरे पर लौटी मुस्कान |
अवंतिका रावत ने स्केच बनाकर दी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं |
विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने महिला शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र की पहचान हैं। प्राचार्या प्रो. आकांक्षा त्रिपाठी ने छात्राओं से अधिक से अधिक मतदाता के लिए जन जागरूकता फैलाने की अपील की।
इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति विश्वकर्मा (बीए तृतीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान शालू दुबे (बीए चतुर्थ सेमेस्टर) एवं तृतीय स्थान अनामिका सिंह (बीए चतुर्थ सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयशा नूर (बीए तृतीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान अंजली मिश्रा (बीए चतुर्थ सेमेस्टर) एवं तृतीय स्थान महिमा यादव (बीए तृतीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। रंगोली में प्रथम स्थान ग्रुप नंबर दो की अंशू, करिश्मा, द्वितीय स्थान ग्रुप नंबर तीन की आशमा, गुलफ्शा एवं अन्य ने जबकि तृतीय स्थान ग्रुप नंबर एक की राशि तिवारी, अनु, वर्तिका, खुशी ने प्राप्त किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Har Ghar Nal Yojana: चौपाल लगा डीएम ने किया सत्यापन, जल संरक्षण की अपील |
Web series: नवंबर में रिलीज होगी ‘इलाहाबादी भौकाल’, नजर आएगी इलाहाबाद की खूबसूरती |