डीईओ भी पोलिंग पार्टी के साथ रहे मौजूद, दो दिन में 684 मतदाताओं ने घर से डाले वोट, प्रशासन की तैयारी पूरी 25 मई को होगा मतदानः जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह
भदोही (संजय सिंह). निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग और वयोवृद्ध मतदाताओं को दी गई घर से मतदान की सुविधा के तहत आज दूसरे दिन भी पोलिंग पार्टियों ने घर-घर जाकर मतदान करवाया। दो दिन में कुल 684 मतदाताओं ने वोट डाला। डीईओ विशाल सिंह की मौजूदगी में बाजार सरदार खां में 98 वर्षीय कुरैशा खातून ने वोट डाला।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छठवें चरण की निर्वाचन प्रक्रिया में आगामी 25 मई को बूथों पर वोट डाले जाएंगे, लेकिन छठवें चरण के निर्वाचन प्रक्रिया के संपन्न होने के पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से 18 मई से ही वोट डालने की शुरुआत हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में ऐसा नहीं है कि वोटर मतदान केंद्रों पर जाएंगे, बल्कि मतदान कर्मी वोटर के पास बैलेट पेपर लेकर पहुंचेंगे और उसका मतदान सुनिश्चित कराएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस इस बार 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर के लिए की गई। विशेष व्यवस्था के तहत वोटिंग प्रक्रिया आरंभ की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 85 वर्ष से अधिक उम्र के व दिव्यांग मतदाताओं के लिए लिए अपना 12 डी फार्म भर कर जमा किया किया था।
नियमानुसार जिले में फार्म 12 डी भरने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा दी गई। प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट शिवनारायण सिंह ने बताया कि 18 मई को पोस्टल के माध्यम से वृद्ध व दिव्यांगजन मतदाताओं के द्वारा भदोही में 89 ज्ञानपुर में 190, औराई में 182 एवं 19 मई को ज्ञानपुर में 108, भदोही में 96, औराई में 19, सहित कुल 684 मतदाताओं (346 बुजुर्ग, 338 दिव्यांग) ने वोट डाला। बताया कि जो मतदाता पोलिंग बूथ तक नहीं जा पाएंगे, उनका घर बैठे ही वोट डालने की सुविधा दी गई है। यह काफी सराहनीय प्रयास है।
मॉक पोलः प्रत्याशी अभिकर्ताओं की मौजूदगी में डाले गए 1000 मत
भदोही. ईवीएम और वीवीपैट को लेकर मन में उपजने वाली शंका के समाधान के लिए रविवार को जिला प्रशासन की तरफ से मॉकपोल किया गया और ईवीएम पर मतदान के निष्पक्ष कार्यवाही की जानकारी दी गई।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भदोही, ज्ञानपुर, औराई के द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन में हो रहे आम चुनाव में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग के उपरांत रैंडमली पांच फीसद मशीनों पर मॉक पोल किया गया।
इच्छानुसार किसी भी मशीन पर किए गए मॉकपाल के दौरान 1000 मत डाले गए और इसका सभी प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के समक्ष प्रदर्सन किया गया।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मॉक पोल की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट के ईवीएम कमीशनिंग हाल में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त अवसर पर सभी प्रत्याशियों से स्वयं या अपने निर्वाचन अभिकर्ता/प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर मॉकपोल का अवलोकन किया। मॉकपोल पर सभी ने संतुष्टि जाहिर की है।
One Comment