पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक सारी दुनिया योगमयः गोरखनाथ पांडेय
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्व सांसद ने निभाई योग शिक्षक की भूमिका
भदोही (संजय मिश्र). नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (ninth international yoga day) पर डीघ ब्लाक के बेरवां पहाड़पुर स्थित श्री संकटमोचन मंदिर परिसर में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद भदोही पं. गोरखनाथ पांडेय (Gorakhnath Pandey) के कुशल मार्गदर्शन में सैकड़ों लोगों ने योग किया। योग दिवस पर उपस्थित लोगों को पूर्व सांसद ने अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, भ्रामरी, चक्रासन, अर्ध कटिचक्रासन, शवासन सहित दर्जनों योग को कराया और योग से होने वाले लाभ को भी बताया।
पूर्व सांसद पं.गोरखनाथ पांडेय (Gorakhnath Pandey) ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व योग कर रहा है। हमें गर्व है कि यह गौरव का क्षण जो दिल्ली से अमेरिका तक, पूरब से पश्चिम तक, उत्तर से दक्षिण तक, पूरा विश्व योग कर रहा है, यह विश्व बंधुत्व, विश्व वसुधैव कुटुंबकम का संदेश भारत से पूरे विश्व को मिल रहा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी आज अमेरिका में भारत की छवि, भारत का ऐश्वर्य, भारत की प्रभुता और भारत के ऋषि-मुनियों की परंपरा का संदेश दे रहे हैं, उसे संपूर्ण विश्व देख रहा है।
रामप्रताप उर्फ चुन्नू सिंह का राज परिवार से दूर-दूर तक कोई नाता नहीः राजा महेंद्र प्रताप सिंह |
डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ ने किया योगः पांच वक्त के नमाजी बुजुर्ग निसार अहमद ने बढ़ाया उत्साह |
पूर्व सांसद ने कहा, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योग को ही अपना जीवन पद्धति माना। उन्होंने संदेश दिया कि योग से ही निरोगी बनते हैं। योगी, निरोगी होता है। योग से तनाव समाप्त होता है। योग से बुद्धि निर्मल रहती है। योग से बहुत सारे रोग समाप्त हो जाते हैं। यह, हम लोगों ने अनुभव किया है और पूरा विश्व मान रहा है।
कहा कि योग की वजह से आज पूरे विश्व मेंभारत का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज भारत विश्व की महाशक्ति बनने जा रहा है। भारत उभरता हुआ विश्व का एक शांति केंद्र बनने जा रहा है।
बूंद-बूंद पानी को तरस रहे शंकरगढ़वासियों ने शुरू किया धरना-प्रदर्शन |
बलदाऊ, सुभद्रा संग रथ पर सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ, भक्तों ने खींचा रथ |
पूर्व सांसद ने अपनी पैतृक ग्रामसभा बेरवा, पहाड़पुर के लोगों के साथ योग कर उन सभी को दिनचर्या में योग को शामिल करने का आह्वान किया। योगाभ्यास करने वालों में प्रमुख रूप से पं. लोलारखनाथ पांडेय, त्रयंबक नाथ पांडेय, प्रधान संतोष पांडेय, सुधीर, बालकृष्ण, अरविंद, रामकुमार, शत्रुघ्न, रामकिंकर, आदर्श सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।