भदोही (संजय सिंह). पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ इन दिनों सीएनजी वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। सीएनजी की डिमांड भी बढ़ रही है। पर, सीएनजी की उपलब्धता प्रत्येक जगह पर नहीं है।
बुधवार को जनपद के बाबूसराय में एक सीएनजी पंप का शुभारंभ किया गया। इस पंप की स्थापना अर्जुन फिलिंग स्टेशन, बाबूसराय में की गई है। सपा नेत्री अंजनी सरोज और उप प्रबंधक रणधीर मिश्र ने बाबूसराय में सीएनजी पंप का उद्घाटन किया।
सपा नेत्री अंजनी सरोज ने कहा, इस पंप के खुल जाने से क्षेत्रवासियों को सीएनजी केलिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और आसानी से गैस उपलब्ध हो जाएगी। उप प्रबंधक रणधीर मिश्र ने सीएनजी की डिमांड को देखते हुए सीएनजी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है।
इस मौके पर अजय सेठी, पीके रस्तोगी, केशनारायण यादव, लाल सिंह राकेश, जयप्रकाश, विद्या सरोज, राजन यादव, हिमांशु यादव, राजकुमार यादव, प्रदीप वियोगी, विनोद मिश्र, मन्ना दुबे सहित लोग उपस्थित रहे।