मिर्जापुर. मार्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया। पहिए की चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसकी भी जान नहीं बची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों की शिनाख्त कराने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही शुरू की। शवों को चीरघर भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक चुनार थाना क्षेत्र के लालबहादुर वर्मा (67), शुकालू यादव (56) और 55 वर्षीय लल्लन वर्मा (निवासीगण उस्मानपुर) रोजाना मार्निंक वॉक पर जाते थे। हमेशी का तरह गुरुवार को भी तीनों लोग सुबह टहलने के लिए निकले थे। जैसे ही तीनों लोग हाईवे पर दुर्गाजी मोड़ के नजदीक पहुंचे, तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। हादसे के बाद राहगीरों के जरिए घटना कीजानकारी पुलिस तक पहुंची।
क्षेत्राधिकारी चुनाव ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही चुनार पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया। सीएचसी चुनार में दो घायलों को मृत घोषित करदिया गया, जबकि एक घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया, लेकिन पहुंचने से पहले ही उसके भी प्राण पखेरू उड़ गए।
सीओ चुनार ने बताया कि तीनों के शव को कब्जे में लेकरचीरघर भेज दिया गया है। हादसे का कारण अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है।
One Comment