भगवान के दरबार में माथा टेक ‘जनता के दरबार’ में पहुंचे समाजसेवी विनय चौरसिया
नगर पंचायत सुरियावां से भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया ने किया नामांकन
भदोही (राजकुमार सरोज). नगरीय निकाय चुनाव-2023 के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। तहसील मुख्यालय पर नामांकन के अंतिम दिन आज भारी गहमागहमी देखने को मिली। नगर पंचायत सुरियावां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनय चौरसिया ने पर्चा दाखिल किया। इस दौरान प्रत्याशी के समर्थक और पार्टी कार्य़कर्ता मौजूद रहे।
नगर पंचायत सुरियावां से समाजसेवी विनय चौरसिया को भारतीय जनता पार्टी ने एक दिन पहले ही टिकट देने की घोषणा की थी। सोमवार को नामांकन के लिए जाने से पूर्व समाजसेवी विनय चौरसिया ने भगवान के दरबार में माथा टेका और जनसेवा के अभियान को सफल बनाने का आशीष मांगा। इसके उपरांत विनय चौरसिया अपने प्रस्तावकों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे और पर्चा दाखिल किया।
पर्चा दाखिल करने के उपरांत विनय चौरसिया ने कस्बे में पहुंचकर नगरवासियों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और समाजसेवा के संकल्प को पूरा करने के लिए सहयोग मांगा।
विनय चौरसिया के साथ अशोक जलान, रमाकांत जायसवाल, मनोज साहू, संजय यादव, बृजेश सिंह, मूलचंद साहू, मनीष जायसवाल, रामजी, विनोद, बनारसी पासी, रऊफ हाशमी, जलालुद्दीन सिद्दीकी, रसीद हाशमी, शेर अली, मुहर्रम अली, जिलानी, सलमान, दिनेश, पवन, संजय, शिवबाबू गौतम, कड़ेदीन सरोज, बेंचू सरोज, सलामत अली, लालजी प्रजापति, शालिकराम गौतम, लल्लू गौतम, विशाल मौर्य, अमित, मझोली विश्वकर्मा, श्याम विश्वकर्मा, गुल्लन अंसारी, बबलू जायसवाल, कन्हैया, विजय, अवधेश रहीश नाई, विनय कौशल, अरसद, कल्लन इमरान आदि नगरवासी शामिल रहे।