पूर्वांचल

भदोही में पहले दिन 553 दावेदारों ने खरीदा नामांकन पत्र

नामांकन स्थल पर बनाए गए काउंटर्स से अध्यक्ष पद के 81 और सभासद पद के 472 नामांकन पत्र बिके

कालीननगरी में दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायत के लिए दूसरे फेज में हो रहा है निकाय चुनाव

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। जनपद की दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों के लिए तहसील मुख्यालयों पर नामांगन पत्रों की बिक्री व नामांकन जमा करने का इंतजाम किया गया है। आज, पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 81 और सभासद पद के लिए कुल 472 (कुल 553) नामांकन पत्र बिके। यह प्रक्रिया पूर्वाह्न 11 बजे से दूसरे पहर तीन बजे तक चली।

यह जानकारी देते हुए डीआईओ डा. पंकज कुमार ने बताया कि भदोही तहसील परिसर में नपा भदोही के अध्यक्ष पद के 14, नपं सुरियावां के चार और नई बाजार के पांच सहित कुल 23 प्रपत्र खरीदे गए। इसी क्रम में सभासद (सदस्य) पद के लिए नगर पालिका भदोही से 164, नगर पंचायत सुरियावां से 35 और नई बाजार से 31 लोगों ने पर्चा खरीदा। तहसील ज्ञानपुर परिसर में नगर पालिका गोपीगंज के अध्यक्ष  पद के लिए नौ व सदस्य पद के लिए 106 पर्चे बिके। जबकि नगर पंचायत ज्ञानपुर में अध्यक्ष के आठ और सदस्य के 51 फार्मों की बिक्री हुई।

उमेशपाल हत्याकांडः पति, देवर और बेटे की मौत के बाद भी ‘परदे’ में शाइस्ता परवीन!
आम की बाग में ट्रैक्टर से मासूम को कुचलने वाला चालक गिरफ्तार
 नामांकन से पहले प्रत्याशियों ने भगवान की चौखट पर लगाई हाजिरी, मांगा आशीष

इसी तरह तहसील औराई परिसर में नगर नगर पंचायत खमरिया के चेयरमैन पद के लिए 32 एवं सदस्य पद के 38, नगर पंचायत घोसिया से चेयरमैन के नौ व सदस्य पद का 47 पर्चा बिका। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि तीनों तहसीलों में प्रथम दिन नामांकन पत्रों की बिक्री प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने सभी दावेदारों से कहा कि वह पूरे नियमों का पालन करते हुए ससमय नामांकन कराना सुनिश्चित करें। नामांकन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। 24 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक ही पर्चा दाखिल किया जा सकेगा। इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 27 अप्रैल को नाम वापसी, 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा। जबकि  11 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान और 13 मई को मतगणना होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button