भदोही (संजय सिंह). दहेज हत्या के प्रकरण में वांछित चल रही एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। हत्या का यह मामला भदोही थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रोई का है।
भदोही पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी, 2024 को तहत दहेज हत्या का प्रकरणसामने आया था, जिसमें प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा-498ए, 304बी व 3/4 डीपी एक्ट का केस दर्ज किया गया था।
इस मामले में मंगलवार को थाने कीपुलिस टीम ने वांछित अभियुक्ता सुशीला पत्नी सभाजीत सरोज (निवासिनी सर्रोई, भदोही) को नेशनल तिराहा भदोही के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।