पूर्वांचल

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में टॉप 5 अर्थ व्यवस्था बना भारतः एसपी सिंह बघेल

केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां

कहा- युवाओं के सपने साकार कर रही डबल इंजन की सरकार, हुआ विकास

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। जनपद भ्रमण के दौरान स्थानीय पत्र प्रतिनिधियों से मुखातिब प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बीते नौ साल को बेमिसाल करार दिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, वर्ष 2014 से 2023 के दरम्यान देश में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। पूरे देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा है। पूरा देश विकास का साक्षी रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और पूरे विश्व को राह दिखा रहा है।

उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए गरीबों का कल्याण प्राथमिकता में शामिल है। गरीब और वंचित वर्ग अब एक सम्मानित जीवन जी रहे हैं। आज का भारत अंत्योदय तक पहुंच रहा है। जन धन योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, भारतनेट इसके साक्षात उदाहरण हैं। मोदी सरकार ने रिकार्ड समय में लाखों लोगों का कोविड टीकाकरण करवाया। प्रधानमंत्री आवास, महिलाओं के लिए शौचालय जल जीवन मिशन, निशुल्क अनाज जैसी बेसिक जरूरतों को पूरा किया।

 पटरी दुकानदारों के लिए संजीवनी साबित हुई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
बाइक खड़ी करने को लेकर खोया था आपा, अब आजीवन जेल में बिताएंगे चार हत्यारोपी
 मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से भी बड़ा उनका नामः शिवम महराज

इसके अतिरिक्त जन औषधि केंद्र, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला गैस कनेक्शन व शैक्षिणिक संस्थानों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 10 फीसद सीटों का आरक्षण दिया। दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं के जरिए सशक्त बनाया। तीव्र गति से बनती सड़क, हल्डिया से इलाहाबाद तक वाटर वेज की सुविधा, वंदे भारत एक्सप्रेस सहित परिवहन के विभिन्न उपलब्धियों पर बल दिया। देश में बढ़ती मेट्रो की संख्या, अकेले यूपी में छह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, ओडीओपी योजना से हर जिले को कुछ न कुछ विकास मिला।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त मेडिकल कालेज, विश्वविद्यालयों की स्थापना, रेलवे स्टेशनों का विकास किया गया। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने सहित कश्मीर में निर्मित ‘अटल टनल’, जिसके द्वारा जम्मू से श्रीनगर मात्र 3.30 घंटे की दूरी पर रह गया है।

इज आफ डूइंग बिजनेस में 63वीं रैंक, मोबाइल उत्पादन में दूसरा, नये-नये स्टार्टअप, न्यू एजुकेशन पॉलिसी में महत्वपूर्ण कार्य किए गए।  सेवन सिस्टर के नाम से पहचाने जाने वाले पूर्वोत्तर के सात राज्यों में आधारभूत संरचनाओं का विकास किया गया। यूक्रेन संकट के समय केंद्रीय मंत्रियों को भेजकर भारतीयों की सकुशल वापसी सुनिश्चित कराई गई।

सुहागरात की सुबह कमरे से निकला नवदंपती का शवः काफूर हो गईं शादी की खुशियां
पुलिसकर्मी बन पत्नी के खिलाफ रची साजिश, पहुंचा जेलः सालभर पहले किया था प्रेम विवाह
फर्राटा भर रहे ट्रक से निकला स्टेपनी का टायर, घर लौट रही महिला के लिए बना काल

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कोविड प्रबंधन की तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक छवि के कारण उनको ग्लोबल लीडर, बॉस, विश्व गुरू, सुपर पावर आदि उपाधियों से संबोधित किया गया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के टॉप फाइव अर्थ व्यवस्था में शामिल होकर पॉच ट्रिलियन डालर की प्राप्ति को ओर अग्रसर है।

इस मौके पर सांसद डा. रमेशचंद्र बिंद, विधायक दीनानाथ भाष्कर, जनपद प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल, विनय श्रीवास्तव, पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय, पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, जिलाधिकारी गौरांग राठी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button