नामांकन स्थल पर दिनभर भ्रमणशील रही पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की टीम
सीडीओ, एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त टीम के साथ किया निरीक्षण
नामांकन स्थल पर प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की है अनुमति
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनपद में नगर निकाय के चेयरमैन व सभासद पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी दिनभर की ब्रीफिंग लेते रहे। इसके अलावा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम नामांकन स्थलों पर भ्रमण करती रही
सातों नगर निकायों के अध्यक्ष व सदस्य प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों का बिक्री व जमा करने के लिए (नामांकन) प्रभारी अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुवर वीरेंद्र मौर्य व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने दल-बल के साथ तीनों तहसीलों का भ्रमण करते रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की टीम ने आरओ, एआरओ को नामांकन पत्रों के क्रय व नामांकन की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से निपटाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान भीड़ दिखने पर पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई।
भदोही में पहले दिन सात निकायों से 553 दावेदारों ने खरीदा नामांकन पत्र |
आम की बाग में ट्रैक्टर से मासूम को कुचलने वाला गिरफ्तार |
नामांकन से पहले प्रत्याशियों ने भगवान की चौखट पर लगाई हाजिरी, मांगा आशीष |
सीडीओ ने आरओ एवं एआरओ को निर्देशित किया गया कि नामांकन स्थल पर प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की अनुमति है। उन्होंने सभी से अपील किया गया कि आदर्श आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। प्रशासन व पुलिस के कुशल प्रबंधन में आज का नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी जानकारी, सुझाव, शिकायत, जिज्ञासा के लिए कलेक्ट्रेट में ई-गवर्नेंस आईजीआरएस सेल में बनाए गए कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0514- 250255/56 पर संपर्क किया जा सकता है।