पूर्वांचल

भदोही अग्निकांडः घायलों से मिलने बनारस पहुंचे चेयरमैन, डीएम और एसपी

भीषण अग्निकांड के बाद से औराई बाजार और आसपास के गांवों में पसरा मातमी सन्नाटा

औराई/भदोही (विष्णु दुबे). औराई में रविवार की रात पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड के बाद से मृतकों के प्रति संवेदना जताने और घायलों का हाल-चाल जानने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अग्निकांड में अब तक छह मौतें हो चुकी हैं, जबकि 69 लोगों का इलाज भदोही के साथ-साथ प्रयागराज और बनारस के विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

यह भी पढ़ेंः भदोही अग्निकांडः झोलाछाप डाक्टरों से इलाज करवा रहे तीन घायल सूर्या ट्रामा सेंटर रेफर

बुधवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक डा. अनिल के साथ नगर पंचायत घोसिया के नगर अध्यक्ष रजिया नुमान और रूखसार अहमद ने वाराणसी समेत विभिन्न अस्पतालों में पहुंचकर घायलों का कुशल क्षेम पूछा और मृतकों के घर जाकर शोकाकुल परिजनों के आंसू पोंछे, साथ ही आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) शैलेंद्र मिश्र और एएसपी राजेश भारती  ने जनपद के आनंद हास्पिटल और सूर्या ट्रामा सेंटर के भ्रमण कर झुलसे लोगों के इलाज के संबंध में जानकारी ली और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ेंः Puja Pandal पर लाखों खर्च किया लेकिन सुरक्षा पर एक चवन्नी नहीं!

बताते चलें कि रविवार को रात बाल एकता क्लब औराई के दुर्गा पूजा पंडाल में हैलोजन के गर्म हो जाने से आग लग गई थी, जिसमें इलाज के दौरान पांच लोगों की जान चली गई थी। वहीं सोमवार की रात्रि में शिवपूजन (70) निवासी औराई की वाराणसी में मौत हो गई। दुर्गा पूजा पंडाल में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद से औराई बाजार और आसपास के गांवों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button