भदोही (संजय सिंह). साइबर सुरक्षा को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत भदोही पुलिस ने डीआर पाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में जागरुकता कैंप लगाकर छात्राओं विभिन्न योजनाओं, साइबर अपराध व पुलिस के हेल्प लाइन नंबर्स की जानकारी दी गई।
थाना भदोही और साइबर थाने की संयुक्त टीम के द्वारा डीआर पाल गर्ल्स इंटर कॉलेज (ग्राम जयरामपुर, सरोई) में प्रभारी निरीक्षक भदोही अश्विनी त्रिपाठी द्वारा छात्राओं को महिला संबंधी अपराध के बारे में जागरूक किया गया। साइबर थाना के साइबर एक्सपर्ट राधेश्याम द्वारा छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के तरीके बताए गए।
छात्राओं को साइबर धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट, आनलाइन शापिंग आदि की भी जानकारी देते हुए इस दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई। महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर 1098, वन स्टाफ सेंटर 181, पुलिस आपातकालीन नंबर 112 और एंबुलेंस सेवा 108 के बारे में अवगत कराया गया।
इसके अलावा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पिंक बूथ, थानों में स्थापित महिला हेल्प डेक्स, निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टाप सेंटर, विधवा पेंशन की जानकारी दी गई।