भदोही (संजय सिंह). भदोही जनपद से आधा दर्जन गुंडों को जिला बदर किया गया है। इन सभी पर चोरी, छेड़खानी, आमजन से मारपीट, गाली-गलौच के आरोप हैं। भदोही पुलिस ने बताया कि औराई से तीन, गोपीगंज, चौरी और सुरियावां से एक-एक अभियुक्त को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि सोमवार ओमप्रकाश दुबे पुत्र धर्मध्वजा दुबे (निवासी मटकीपुर, औराई), राजेंद्र यादव पुत्र अशोक (निवासी उपरौठ, औराई), राकेश कुमार यादव पुत्र कन्हैयालाल यादव (निवासी दत्तीपुर, औराई), राहुल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह (केदारपुर, गोपीगंज), वेदप्रकाश दुबे उर्फ फनफन पुत्र चिरानंद दुबे (अमवाखुर्द, चौरी) और हिमांशु उर्फ कल्लू सिंह पुत्र विनोद सिंह (मेढी कनकपुर, सुरियावां) को जिला बदर किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस की प्रभारी पैरवी के बाद जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह ने की। सभी आरोपियों को यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है।