बाजरे के खेत में आरोपी ने अंजाम दी थी घटना, सई नदी के पुल के पास हुई मुठभेड़
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). सोमवार को जनपद के पश्चिमी बेल्ट में दो अलग-अलग मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया और नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मुठभेड़ कुंडा और लीलापुर थाना क्षेत्र में हुईं।
जानकारी के मुताबिक लीलापुर थना क्षेत्र के कमौरा गांव में रविवार को नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। आरोपी ने बाजरे के खेत में नाबालिग के हाथ बांधकर उससे बलात्कार किया था। आरोपी ने नाबालिग की जान लेने की कोशिश भी की थी। खेत में बदहवास अवस्था में बेटी के मिलने पर परिजन उसे लेकर तत्काल अस्पताल भागे, जहां उसका पचार करवाया गया। इसके बाद लीलापुर पुलिस को तहरीर दी गई।
लीलापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया। मामले में स्थानीय गांव निवासी अनिल कुमार गुप्ता पुत्र कैलाश को आरोपी बनाया गया। एएसपी (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि आरोपी की तलाश थी। कमौरा के पास की जा रही चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध आता दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो उसने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।
इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बाइक सवार को गोली लग गई। उसे सीएचसी लालगंज ले जाया गया। जहां पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र कैलाश बताया, जो नाबालिग से दुष्कर्म के मामले का आरोपी था। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रेफर कर दिया गया है।
फिलहाल, वारदात के 24 घंटे के भीतर हुई मुठभेड़ में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में लीलापुर और स्वाट की संयुक्त टीम शामिल थी। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।