पश्चिमांचलराज्य

देहदान, अंगदान, नेत्रदान जीवन में महापुण्य के मानिंद: आंजनेय सिंह

देहदान जागरूकता सम्मेलन में मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने पिंडदान से लेकर संस्कारों तक का विस्तार से बताया महत्व

मुरादाबाद. मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि देहदान, अंगदान और नेत्रदान जीवन में महापुण्य के मानिंद हैं। देहदान को महादान की संज्ञा देते हुए कहा, इससे बड़ा कोई कर्म नहीं है। यह जिंदगी के साथ भी है और जिंदगी के बाद भी है। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह रामपुर नागरिक समाज- रानास की ओर से आयोजित देहदान जागरूकता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

संस्कार और संस्कृति पर रोशनी डालते हुए युवाओं से आहवान किया, वे अपने संस्कारों और संस्कृति को आत्मसात करें। वे न तो भयभीत हों और न ही कोई भ्रांति पालें। बतौर विशिष्ट अतिथि तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति सुरेश जैन ने एक सवाल के जवाब में कहा, टीएमयू मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी स्टुडेंट्स को प्रैक्टिकल स्टडी एवम् शोध के लिए साल में कम से कम एक दर्जन डेड बॉडी की दरकार होती है। ऐसे में देहदान के लिए समाज को आगे आना चाहिए।

सम्मेलन में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से दधीचि देहदान समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सेक्रेटरी डा. गीता आहूजा, सत्या गुप्ता भी मौजूद रहीं। सम्मेलन के अंत में देहदानियों के परिजनों के संग देहदान का संकल्प लेने वालों को शाल ओढ़ाकर एवम् शील्ड देकर, जबकि मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन का संचालन प्रो. पीएन अरोड़ा ने किया।

देहदान जागरूकता सम्मेलन में नेत्र विशेषज्ञ डा. किशोरी लाल, एसके गौड़, सतीश भाटिया, सरदार गुरबिंदर सिंह, दिनेश भाटिया, ज्ञानेंद्र गांधी, अनिल अग्रवाल, दर्शन हिंदुस्तानी, विष्णु कुमार, श्याम सुंदर दिवाकर, बीजा दिवाकर, अखिलेश सक्सेना, हरीश ध्यानी, एसपी शर्मा, श्याम यादव, विजय अग्रवाल मौजूद रहे।

100वें प्याऊ के भी साक्षी बने आंजनेय सिंह

सेवा, संकल्प और समर्पण का दूसरा नाम श्री सतीश भाटिया है। कारोबारी परिवार में जन्मे 68 वर्षीय सतीश भाटिया 31 बरस से भिन्न-भिन्न क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से प्याऊ की स्थापना एक है। यह किस्सा भी उल्लेखनीय है, रामपुर में 65वें प्याऊ का लोकार्पण आंजनेय कुमार सिंह ने बतौर डीएम (वर्तमान में मंडलायुकत्) किया था। रामपुर के लिए यह सौभाग्य की बात है, आंजनेय सिंह ने ही बतौर कमिश्नर 100वां प्याऊ जनता को समर्पित किया। अब 123वां प्याऊ अगले महीने जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। यदि इसे यह कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए, प्याऊ लगाने का यह आंकड़ा सतीश भाटिया और उनकी टीम के संकल्प का ही प्रतिफल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button