पूर्वांचलराज्य

पूरे परिवार के साथ औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने किया मतदान

विधायक ने कहा- सबका साथ-सबका विकास ही एकमात्र लक्ष्य

भदोही (संजय सिंह). आज हुए मतदान में जनप्रतिनिधियों ने पूरे परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने भी अपने मतदान केंद्र पर पूरे परिवार के साथ जाकर वोट डाला।

औराई विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीनानाथ भाष्कर ने अपने पत्नी सरोज भाष्कर, पुत्री अमर ज्योति भाष्कर, पुत्र अमरदीप भाष्कर व शाश्वत भाष्कर के साथ प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर के पोलिंग सेंटर पर पहुंचकर मतदान किया।

मतदान करने के बाद विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा कि सभी लोग अपना-अपना मतदान बढ़-चढ़कर कर रहे हैं, इसलिए आने वाले समय में सबका साथ- सबका विकास निश्चित होगा।

इसी क्रम में घोसिया के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रजिया नुमान ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया है। निर्वाचन आयोग द्वारा संबंधित अधिकारी एवं भारी पुलिस बल के साथ लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराया गया, जिसमें इतनी उमस भरी गर्मी में महिला एवं पुरुष लंबी कतारों में घंटों खड़े रहकर मतदान किया।

करियांव बाजार में प्रधानपति पर ईंट से हमला, पोस्टर फाड़ा

भदोही. लोकसभा चुनाव के दौरान शनिवार को जनपद के करियांव बाजार पोलिंग सेंटर पर विवाद होगया। आरोपित है कि एक पक्ष के लोगों ने प्रधानपति के ऊपर ईंट से हमला कर दिया। प्रधान पति ने अपना बचाव किया, लेकिन पीठ में ईंट लगने से वह मूर्छित होगए। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप करने पर मामला शांत हुआ। मामले की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी गई है।

पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम प्रधान कंचनपुर के पति व भाजपा के मंडल महामंत्री वतन दुबे पुत्र सियाराम दुबे ने बताया है कि शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे वह करियांव बाजार बूथ के बाहर कार्य़कर्ताओं के साथ खड़े थे और बातचीत कर रहे थे।

इसी दरम्यान विमल मिश्र पुत्र दिनेश मिश्र वहां पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ केलिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वहां लगा बैनर इत्यादि फाड़ दिया। जब वतन दुबे ने विरोध किया तो विमल मिश्र ने ईंट से सिर पर हमला कर दिया।

इस हमले से बचाव के फेर में समूची ईंट वतन दुबे के पीठ पर जा लगी इससे वह बेहोश होगए। मामला और बढ़ पाता, इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और वतन दुबे का प्राथमिक उपचार कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button