अवधइवेंटकुम्भ 2024ताज़ा खबरपश्चिमांचलपूर्वांचलबुंदेलखंडभारतराज्य

महाकुंभ 2025: महाकुंभ के प्रतीक चिह्न, वेबसाइट और मोबाइल एप का लोकार्पण

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम ने महाकुंभ के प्रतीक चिह्न, वेबसाइट और मोबाइल एप का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने साधु-संतों के भी सुझावों को सुना और अफसरों को निर्देश दिया। सीएम ने महाकुंभ से जुड़ी तैयारियों के लिए डेडलाइन तय करते हुए निर्देश दिया कि 10 दिसंबर तक सारे काम पूरे कर लिए जाएं।

4000 हेक्टेयर में बसेगी तंबुओं की नगरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि वर्ष 2019 में कुंभ का सफल आयोजन कर यूपी ने मानक स्थापित किया है, इसलिए इस बार लोगों की अपेक्षाएं हमसे और अधिक है। 2019 में मेला क्षेत्र 3200 हेक्टेयर में फैला था। इस बार 4000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में इसका विस्तार होगा।

स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष फोकस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ से जुड़ी तैयारियों के लिए डेडलाइन तय करते हुए निर्देश दिया कि 10 दिसंबर तक सारे काम पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर है। यह स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक भी होगा। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि महाकुंभ को देखते हुए 7000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी। 1.5 लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे। 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।।

दिसंबर के पहले सप्ताह बना लें स्टील ब्रिज

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में गंगा-यमुना अविरल और निर्मल होंगी। बिजनौर से बलिया तक जीरो डिस्चार्ज होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्टील ब्रिज दिसंबर के पहले सप्ताह तक तैयार कर लें। यह कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या से प्रयागराज तक के आगमन को सुलभ बनाएगा।

मेला में तीन पुलिस लाइन की होगी स्थापना

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट से मेला क्षेत्र तक वीवीआईपी कॉरिडोर बनाएं, लेकिन विशेष स्नान पर्वों पर कोई वीआईपी मूवमेंट न हो। सुरक्षा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में तीन पुलिस लाइन, तीन महिला थाना और 10 पुलिस चौकी स्थापित करें। सीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर श्रद्धालु की आस्था का सम्मान करते हुए हर किसी से अच्छा व्यवहार रखें।

कुंभ मेला क्षेत्र के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम

कल्पवासी हों या स्नानार्थी,  श्रद्धालु हों या पर्यटक, सबकी सुरक्षा-सुविधा का ध्यान रखा जाए। पुलिस का व्यवहार भी सहयोगात्मक रहना चाहिए। सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्राउड मैनेजमेंट, फायर सर्विस, हेल्प डेस्क, पार्किंग, सीसीटीवी पर जोर रहा। उन्होंने कहा कि यहां एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगेगा। सिक्योरिटी मॉडल एआई टूल से तैयार किए जाएं।

होम स्टे की संभावना को करें प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय अधिकारियों व कुंभ मेला प्रशासन से कहा कि अखाड़ों, आचार्यों, संतों से भी मार्गदर्शन लेते रहें। उनकी अपेक्षाओं का पूरा ध्यान भी रखें। सीएम योगी ने प्रयागराज में होम स्टे की संभावना को प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा कि इस योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए। इससे उनकी अतिरिक्त आय भी होगी। 

नये जीआरपी थानों की जरूरतपर जोर

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि सुरक्षा के लिए नए जीआरपी थानों की आवश्यकता है। चौकसी बढ़ाने के लिए  रेलवे-यूपी पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो। सुरक्षा की दृष्टि से किराएदारों, रेस्टोरेंट कर्मियों और ई-रिक्शा चालकों के वेरिफिकेशन भी कराएं। बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, एके शर्मा, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, राकेश सचान, जयवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीके सिंह, महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी, सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, हर्षवर्धन वाजपेयी, पियूष रंजन निषाद, डा. वाचस्पति, गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, मुख्य सचिव मनोज सिंह मौजूद रहे।

  • रविवार (06 अक्टूबर, 2024) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और समीक्षा की।
  • महाकुंभ- 2025 के प्रतीक चिह्न, वेबसाइट और मोबाइल एप का लोकार्पण। मेला क्षेत्र में तीन पुलिस लाइन, तीन महिला थाना और 10 पुलिस चौकियां होंगी स्थापित
  • क्राउड मैनेजमेंट, फायर सर्विस, हेल्प डेस्क, पार्किंग, सीसीटीवी पर मुख्यमंत्री का जोर, एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगेगा।
  • 2019 में 3200 हेक्टेयर में फैला था मेला क्षेत्र।  इस बार 4000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में होगा विस्तार।
  • 7000 से अधिक बसें, डेढ़ लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे। 10 हजार कर्मचारी करेंगे सफाई।
  • स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित होगा महाकुंभ 2025। अविरल और निर्मल होंगी गंगा-यमुना। बिजनौर से बलिया तक ज़ीरो डिस्चार्ज।
  • महाकुंभ से जुड़ी तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री ने दी डेडलाइन, 10 दिसंबर तक पूरे हो जाएं सारे काम।
  • दिसंबर के पहले सप्ताह तक तैयार कर लें स्टील ब्रिज। कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या से प्रयागराज आना होगा आसान।
  • विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का यह सुअवसर है। एआई टूल से तैयार किया जाए सिक्योरिटी मॉडल।
  • बेहतरीन यातायात प्रबंधन पर मुख्यमंत्री का जोर, आगंतुक हों या स्थानीय, जाम की समस्या न हो आम।
  • एयरपोर्ट से मेला क्षेत्र तक बनेगा वीवीआइपी कॉरिडोर। मुख्यमंत्री योगी का सख्त निर्देश, विशेष स्नान पर्वों पर कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं।
  • कुंभ मेला की पुलिस को हर श्रद्धालु की आस्था का सम्मान करें। अच्छा व्यवहार करे।
  • कल्पवासी हों, स्नानार्थी हों या पर्यटक, सबकी सुरक्षा और सुविधा का रखें ध्यान, पुलिस का व्यवहार हो सहयोगात्मक।
  • अखाड़ों, आचार्यों, संतों से लेते रहें मार्गदर्शन, उनकी अपेक्षाओं का भी रखें पूरा ध्यान।
  • प्रयागराज में होम स्टे की संभावना को प्रोत्साहित करें, स्थानीय लोगों को होगी अतिरिक्त आय।
  • वर्ष 2019 में कुंभ का सफल आयोजन कर यूपी ने मानक स्थापित किया, इस बार लोगों की अपेक्षाएं और अधिक।
  • सुरक्षा के लिए नये जीआरपी थानों की आवश्यकता पर बल। रेलवे और यूपी पुलिस के बीच हो बेहतर समन्वय।
  • सुरक्षा की दृष्टि से किराएदारों, रेस्टोरेंट कर्मियों और ई-रिक्शा चालकों का किया जाएगा सत्यापन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button