शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने वाले सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश
जिला स्वच्छ भारत मिशन (गांव) मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में सीडीओ ने की कार्यों की समीक्षा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक में समीक्षा की गई। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सीडीओ ने पुष्टि करते हुए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय, ओडीएफ प्लस की स्थिति, चयनित 15 मॉडल ग्राम की स्थिति की जानकारी बीडीओ और एडीओ से ली।
मुख्य विकास अधिकारी ने बनाए जा रहे व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी बीडीओ व एडीओ (पंचायत) से ली, तो यह तथ्य सामने आया कि शौचालय के निर्माण कार्य में काफी शिथिलता व लापरवाही बरती जा रही है, जिससे निर्माण कार्य की स्थिति ठीक नहीं है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ व एडीओ (पंचायत) को निर्देशित किया कि तत्काल रूप से इस कार्य में तेजी लाई जाए।
शौचालय के कार्य में जिस भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही बरती गई है, उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने डीपीआरओ राकेश कुमार यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि भदोही के ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार को व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है, इसलिए दिलीप कुमार पर एफआईआर दर्ज कराए। कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही बरती जाती है तो, उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही किया जाए, अन्यथा की स्थिति में स्वयं जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर दी जाएगी।
सीडीओ ने सामुदायिक शौचालयों के संचालन की स्थिति का जायजा लिया तो पता चला कि कुछ ब्लाकों में संचालन की स्थिति ठीक नहीं है। इस कार्य में लगे डीपीसी रूचि नहीं ले रहे, जो लापरवाही का द्योतक है, इस पर सीडीओ ने कहा कि इन लोगों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है, इन का कार्य ठीक नहीं है। यदि यह अपने कार्य में सुधार नहीं लाते हैं तो उन लोगों का वेतन रोका जाए और साथ ही आवश्यक कार्यवाही की जाए।
सीडीओ ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि वे ग्राम प्रधानों से संपर्क कर कार्य कराते हुए कार्य में तेजी लाएं और साथ ही पुराने शौचालय की भी मरम्मत कराएं।