प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कुंडा पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान डकैती, चोरी और हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ कुंडा थाना क्षेत्र के शेखरपुर आशिक मदरियापुर रोड के पास हुई। कुंडा व स्वाट टीम की संयुक्त टीम के बीच हुई मुठभेड़ में घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक शातिर अपराधी कमलेश दुबे पुत्र स्व. अखिलानंद दुबे (निवासी बंतरी, रैय्यापुर, कुंडा) 25 हजार रुपये का इनामिया था। इसके खिलाफ धारा 340(2), 311, 317(3), 457, 380, 411, 109, 3(5) के तीन मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें यह वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था।
एएसपी (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि सोमवार की रात कुंडा प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह व स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव अपनी टीम के साथ चेकिंग पर थे। इसी दौरान शेखपुर आशिक, मदरियापुर रोड के पास एक बाइक सवार को रोका गया, जिसने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की।
इसमें बाइक सवार के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। तत्काल उसे सीएचसी कुंडा ले जाया गया। प्राथमिक छानबीन व पूछताछ में पता चला कि घायल युवक 25 हजार का इनामिया कमलेश दुबे है। मौके से बिना नंबर की बाइक, दो हजार नगदी और एक सफेद धातु की पायल बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एक दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं।
One Comment